/sootr/media/media_files/2024/11/01/IRNY6pjzniaMsQWDwOtc.jpg)
देश के जाने-माने स्कूल डेली कॉलेज का वार्षिक उत्सव ( Annual Festival ) 7 दिसंबर को होने जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होने वाले हैं। उन्हें न्यौता देने के लिए दिवाली के दिन डेली कॉलेज बोर्ड मेंबर और प्रिंसिपल पहुंची थी। इस न्यौते को उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया है।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज डिंडौरी में, विश्व सिकल सेल दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल
कार्यक्रम में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस दौरान बोर्ड मेंबर से डेली कॉलेज के आयोजन की जानकारी ली। बोर्ड मेंबर ने उन्हें डेली कॉलेज की 150 साल की लिगेसी की और साथ ही आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी है। धनखड़ 7 दिसंबर को इंदौर आ रहे हैं।
डेली कॉलेज से YC मेंबर और बिल्डर की बेटी को ले जाने की कोशिश, प्रबंधन की सतर्कता से बची घटना
इन सभी ने की मुलाकात
डेली कॉलेज प्रिंसिपल गुरमीत बिंद्रा के साथ बोर्ड मेंबर विक्रम सिंह पंवार, हरपाल सिंह ( मोनू ) भाटिया, धीरज लुल्ला के साथ ही देवराज बड़गरा ने मुलाकात की। सभी ने उन्हें आमंत्रण पत्र दिया और आने का आग्रह किया, जिसे उनके द्वारा स्वीकार किया गया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक