/sootr/media/media_files/2026/01/17/new-expressway-for-development-from-vidisha-road-gift-worth-rs-4400-crore-splashy-2026-01-17-23-49-44.jpg)
Photograph: (the sootr)
NEWS IN SHORT
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विदिशा में 4400 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
- 181 किमी लंबी 8 सड़क परियोजनाओं का रिमोट से उद्घाटन किया गया, जिससे क्षेत्र का विकास होगा।
- गडकरी ने किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया और उन्हें ऊर्जादाता बनने की सलाह दी।
- सीएम मोहन यादव ने रायसेन में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा की और विकास की बात की।
- शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के विकास के लिए गडकरी का धन्यवाद किया और छोटे गलियों के लिए पैकेज की मांग की।
NEWS IN DETAIL
BHOPAL. मध्य प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार देते हुए केंद्र सरकार ने विदिशा से विकास का बड़ा संदेश दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को विदिशा में 4400 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद रहे।
181 किमी की 8 सड़क परियोजनाएं: रिमोट से हुआ शुभारंभ
पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान नितिन गडकरी ने रिमोट का बटन दबाकर कुल 181 किलोमीटर लंबी 8 अहम सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह खबरें भी पढ़ें..
ग्वालियर में भाजपा के दिग्गज आमने-सामने, खेल के नाम पर सत्ता की कुश्ती तेज खेल या सियासत?
जीएडी के पत्र में साफ निर्देश फिर भी विभाग कोर्ट के नाम पर डाल रहे अड़ंगा
गडकरी का संदेश: किसान बने ऊर्जादाता
नितिन गडकरी ने कहा कि उनका फोकस सड़क के साथ-साथ किसान की आय बढ़ाने पर है। उन्होंने कहा-“हर तरह का ट्रैक्टर हमारे ईंधन से चलना चाहिए। इससे किसानों की लाखों रुपये की बचत होगी। मेरी कोशिश है कि किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बने।” उन्होंने यह भी कहा कि किसान अब हाइड्रोजन और डामर तक का उत्पादन कर रहा है, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा बदलाव है।
‘मेरे पास द्रौपदी की थाली है’-गडकरी का अंदाज
गडकरी ने मंच से हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि विदिशा आने पर मांगों की झड़ी लग गई है। “मेरे पास द्रौपदी की थाली है। कितने भी लोग आएं, जितना भी खा लें, थाली खाली नहीं होगी।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
1600 करोड़ की खुली घोषणा, मंच से मिली मंजूरी
केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच से ऐलान करते हुए कहा-“मैं मध्य प्रदेश को 1600 करोड़ रुपये देता हूं। इसमें से 400 करोड़ शिवराज जी को देता हूं, ताकि वे अपने विधायकों के क्षेत्रों में विकास कर सकें।” इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की 50 सड़कों के लिए की गई मांग पर भी गडकरी ने मंच से तुरंत मंजूरी दे दी।
सीएम मोहन यादव: जो काम करता है, वही राज करता है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनता हमेशा काम करने वालों के साथ खड़ी रहती है। “जो काम करता है, वही राज करता है। इन सड़क परियोजनाओं से विदिशा और आसपास के क्षेत्रों की तस्वीर बदल जाएगी।” मुख्यमंत्री ने रायसेन में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा भी की और इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।
विदिशा की पहचान और सांची का गौरव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि विदिशा, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और स्वर्गीय सुषमा स्वराज की धरती है।
उन्होंने सांची स्तूप का जिक्र करते हुए कहा कि यह स्थल विश्व को शांति और संस्कृति का संदेश देता है।
शिवराज सिंह चौहान बोले: विदिशा छूटता नहीं है
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भावुक अंदाज में बोले-“प्रधानमंत्री ने पूरे देश में घूमने की जिम्मेदारी दी है, लेकिन विदिशा कभी छूटता नहीं है।” उन्होंने बेतवा नदी के सौंदर्यीकरण, घाट निर्माण और अंडरग्राउंड वायरिंग की जरूरत पर भी जोर दिया।
छोटी गलियों की सड़कें भी जरूरी: शिवराज की अपील
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बड़ी घोषणाओं के साथ-साथ छोटी गलियों की सड़कों पर भी ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने गडकरी से आग्रह किया कि नगर की अंदरूनी सड़कों के लिए भी विशेष पैकेज दिया जाए।
नई सड़कों की लंबी सूची: एक्सप्रेसवे से रिंग रोड तक
शिवराज ने भोपाल-बैरसिया-सिरोंज-अशोकनगर को राष्ट्रीय मार्ग में शामिल करने, नर्मदापुरम-हरदा ग्रीनफील्ड रोड, बुधनी को फोरलेन बनाने, खंडवा-जबलपुर मार्ग और विदिशा में रिंग रोड निर्माण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों से किसानों का उत्पादन देश-विदेश तक पहुंचेगा।
शरबती गेहूं से एक्सपोर्ट तक का सफर
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेहतर सड़कों की वजह से आज मध्य प्रदेश का शरबती गेहूं अमेरिका और कनाडा तक पहुंच रहा है। “सड़कें बनेंगी तो विकास भी दौड़ेगा और रोजगार भी बढ़ेगा।”
‘विदिशा का विकास मेरी जिद और जुनून’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “विदिशा का विकास मेरी जिद और जुनून है। यहां की जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है।” उन्होंने नितिन गडकरी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सड़कों के जरिए देश की तस्वीर बदल दी है।
यह खबरें भी पढ़ें..
विदेश दौरे पर सीएम, 21 जनवरी को सीएस अनुराग जैन लेंगे प्रशासन की अहम बैठक
भागीरथपूरा की घटना के बाद जागे अफसर, प्रदेश में 7,755 ट्यूबवेल जांचे, 58 बंद किए गए
निष्कर्ष: विदिशा से बदलेगी मध्य प्रदेश की तस्वीर
4400 करोड़ की इन सड़क परियोजनाओं के साथ विदिशा अब सिर्फ जिला मुख्यालय नहीं, बल्कि विकास का प्रवेश द्वार बनता नजर आ रहा है। सरकार के संकेत साफ हैं-सड़क बनेगी, निवेश आएगा और मध्य प्रदेश की तकदीर को नई दिशा मिलेगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us