मध्यप्रदेश के विदिशा में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर ने तगड़ा झटका दिया है। बिजली कंपनियों ने बिलिंग में ट्रांसपेरेंसी के नाम पर स्मार्ट मीटर लगाए थे। अब इन डिजिटल मीटरों से लोगों को लाखों के बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। कई मजदूर और गरीब परिवार लाखों के बिल देखकर घबरा गए। एक मामले में तो 2 कमरे में रहने वाले बुजुर्ग को 69 लाख रुपए का बिल थमा दिया गया। शहर में इसी तरह कई लोगों को लाखों के बिल मिले हैं।
बुजुर्ग को भेजा 69 लाख का बिल
विदिशा में मुरारीलाल तिवारी और उनकी पत्नी अकेले रहते हैं। उन्होंने बताया कि जब वे बेटे के पास बेंगलुरु गए थे, उसी दौरान बिजली विभाग ने बिना सूचना के स्मार्ट मीटर लगा दिया। लौटने पर उन्हें 69 लाख 75 हजार 854 रुपए का बिल थमा दिया गया। बिल देखकर मुरारीलाल तिवारी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। तिवारी ने बतायाा कि वे इसकी शिकायत भी कर चुके हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टा इसमें पेनल्टी भी जुड़ गई।
मजदूरों को भी थमाए 7-7 लाख के बिजली बिल
मुरारी तिवारी का मामला इकलौता नहीं है। झुग्गियों में रहने वाले मजदूर परिवार भी इससे अछूते नहीं हैं। शह रूबी सैनी, जो मजदूरी कर गुजारा करती हैं, उन्हें 7 लाख 10 हजार 330 रुपए का बिल मिला है। उनका कहना है कि पहले महज 150 रुपए का बिल आता था। अब अफसरों से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
अफसरों को नहीं पता क्या हुआ
बिजली कंपनी के अधिकारी बस इतना कह रहे हैं कि "हमें नहीं पता ये कैसे हुआ। डीई अरविंद वर्मा का कहना है कि यह गड़बड़ी सॉफ्टवेयर की समस्या के कारण हुई है। बिल ठीक किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें...चाय-समोसे के फर्जी बिल पकड़ने वाले अफसर का 600 किमी दूर ट्रांसफर, एमपी HC ने लगाई रोक
झोपड़ी में दो बल्ब, फिर भी लाखों का बिल
आज्ञाराम कॉलोनी की झुग्गियों में रहने वाली किरण अहिरवार के घर में सिर्फ दो बल्ब और एक पंखा है। इसके बावजूद उन्हें 7 लाख से ज्यादा का बिल दिया गया। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन 181 और कलेक्टर को शिकायत की, पर 18 दिन बाद भी जवाब नहीं मिला। झुग्गी के बृजेश सैनी ने कहा, एक कमरे में सिर्फ पंखा और कूलर चलता है, फिर भी स्मार्ट मीटर हर दिन 2 हजार यूनिट दिखा रहा है।
यह भी पढ़ें...बिजली होगी महंगी, प्रति यूनिट 20 पैसे की वृद्धि का प्रस्ताव
कुल 107 स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी
बिजली कंपनी के अधिकारी शरद महोबिया ने बताया कि जोन-2 में करीब 7 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, जिनमें से 107 उपभोक्ताओं के बिल गलत पाए गए हैं। इन मीटरों को एक निजी कंपनी के कर्मचारी लगा रहे हैं, जिन्होंने रीडिंग में गड़बड़ी कर दी। इसी वजह से इतने बड़े-बड़े बिल आ रहे हैं।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
MP News | बढ़े हुए बिजली बिल और स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी