MP का छात्र पीएम मोदी से करेगा परीक्षा पर चर्चा, दिल्ली रवाना

एमपी के एकमात्र छात्र का विदिशा के सीएम राइज स्कूल बरईपुरा से चयन हुआ है। पीएम के इस कार्यक्रम के लिए छात्र हर्ष रैकवार का पहले चरण में चयन हुआ है।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
Vidisha student Harsh Rakwar selected exam discuss PM Modi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यों के छात्रों के साथ 12 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा करेंगे। दिल्ली में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पूरे भारत से चयनित छात्रों को हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। इसी कड़ी में एमपी के एकमात्र छात्र का विदिशा के सीएम राइज स्कूल बरईपुरा से चयन हुआ है। पीएम के इस कार्यक्रम के लिए छात्र हर्ष रैकवार का पहले चरण में चयन हुआ है।

जिला शिक्षा अधिकारी से लिया मार्गदर्शन

वहीं चयन होने के बाद हर्ष रैकवार ने जिला शिक्षा अधिकारी आरके ठाकुर से मुलाकात कर मार्गदर्शन लिया। चयनित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी आरके ठाकुर ने हर्ष रैकवार को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी आरके ठाकुर ने बताया कि हर्ष रैकवार गणित विषय के मेधावी छात्र हैं। वह सीएम राइज स्कूल बरईपुरा में कक्षा 11 वीं गणित विषय के छात्र हैं। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हर्ष अपने शिक्षक बलराम चौधरी के साथ आज यानी शनिवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के अन्य जिलों के भी छात्र हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी क्यों बोले- मुझसे भी गलतियां होती हैं, जानें

छात्रों में तनावमुक्त पढ़ाई के लिए पहल

प्रधानमंत्री द्वारा हर साल आयोजित किया जाने वाला "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनके समस्याओं का समाधान करने का एक विशेष प्रयास है। इस वर्ष यह सत्र 14 जनवरी तक पंजीकरण के साथ संपन्न होगा, और बांदा सहित पूरे बुंदेलखंड के छात्रों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, जो इसकी सफलता का संकेत है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को दिया महाकुंभ में आने का निमंत्रण

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MP News Madhya Pradesh पीएम मोदी MP मध्य प्रदेश दिल्ली Vidisha विदिशा मध्य प्रदेश समाचार परीक्षा पर चर्चा pm modi