प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पॉडकास्ट की दुनिया में कदम रखा है। भारतीय उद्यमी निखिल कामथ के शो 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' पर पीएम मोदी ने इंटरव्यू दिया। ट्रेलर में पीएम मोदी ने कहा कि यह उनके लिए पहली बार है और उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।
राजनीति में मिशन, न कि महत्वाकांक्षा
पॉडकास्ट में निखिल ने पूछा कि युवा नेता बनने के लिए क्या गुण जरूरी हैं। इस पर पीएम मोदी ने कहा, राजनीति में ऐसे लोग आने चाहिए, जो मिशन लेकर आएं, न कि एंबिशन। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री बनने के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, मैं भी मनुष्य हूं, गलतियां होती हैं।
युद्ध और शांति पर विचार
युद्धों को लेकर पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत न्यूट्रल नहीं है, बल्कि शांति का पक्षधर है। उन्होंने कहा, "हम लगातार शांति के पक्ष में अपनी बात रखते रहे हैं।"
कौन हैं निखिल कामथ?
निखिल कामथ ज़ेरोधा और ट्रू बीकन जैसी कंपनियों के सह-संस्थापक हैं। फोर्ब्स के अनुसार उनकी संपत्ति $3.1 बिलियन है। निखिल ने 2023 में 'People By WTF' पॉडकास्ट शुरू किया था, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हो चुकी हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें