पीएम मोदी क्यों बोले- मुझसे भी गलतियां होती हैं, जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पॉडकास्ट के माध्यम से लोगों से जुड़ने का नया तरीका अपनाया है। भारतीय उद्यमी निखिल कामथ के शो 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में...

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
PM MODI FIRST PODCAST

PM MODI FIRST PODCAST

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पॉडकास्ट की दुनिया में कदम रखा है। भारतीय उद्यमी निखिल कामथ के शो 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' पर पीएम मोदी ने इंटरव्यू दिया। ट्रेलर में पीएम मोदी ने कहा कि यह उनके लिए पहली बार है और उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में बनेगा प्रणब मुखर्जी का स्मारक

राजनीति में मिशन, न कि महत्वाकांक्षा

पॉडकास्ट में निखिल ने पूछा कि युवा नेता बनने के लिए क्या गुण जरूरी हैं। इस पर पीएम मोदी ने कहा, राजनीति में ऐसे लोग आने चाहिए, जो मिशन लेकर आएं, न कि एंबिशन। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री बनने के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, मैं भी मनुष्य हूं, गलतियां होती हैं।

दीपक जोशी ने PM मोदी को लिखा पत्र, बैंस और शर्मा की CBI जांच की मांग

युद्ध और शांति पर विचार

युद्धों को लेकर पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत न्यूट्रल नहीं है, बल्कि शांति का पक्षधर है। उन्होंने कहा, "हम लगातार शांति के पक्ष में अपनी बात रखते रहे हैं।"

भारत विरोधी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा

कौन हैं निखिल कामथ?

निखिल कामथ ज़ेरोधा और ट्रू बीकन जैसी कंपनियों के सह-संस्थापक हैं। फोर्ब्स के अनुसार उनकी संपत्ति $3.1 बिलियन है। निखिल ने 2023 में 'People By WTF' पॉडकास्ट शुरू किया था, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हो चुकी हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी National News हिंदी न्यूज PM Modi Interview निखिल कामथ