मंत्री विजय शाह की अनर्गल बयानबाजी की गवाह विधायक उषा ठाकुर बोलीं- जुबान फिसल जाती है

मप्र के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कह दिया था, जिससे भाजपा सरकार पर तीखा हमला हुआ।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
vijay-shah-controversy-usha-thakur-support-indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को अपने बयान में आतंकवादियों की बहन बताने वाले और अनर्गल बयानबाजी करने वाले मप्र की बीजेपी सरकार के मंत्री विजय शाह बुरी तरह उलझे हुए हैं। लेकिन अब धीरे-धीरे पार्टी ने उनका बचाव शुरू कर दिया है। इस कड़ी में अन्य नेताओं के सामने आने के बाद अब इस पूरे मामले में चश्मदीद गवाह और पूर्व मंत्री व महू विधायक उषा ठाकुर ने मंत्री शाह का बचाव किया है।

खबर यह भी...मंत्री विजय शाह की टाइगर रिजर्व में चिकन पार्टी वाली फाइल बंद, जांच में नहीं निकला कोई दोषी

यह बोलीं उषा ठाकुर

मां अहिल्या जन्म उत्सव समिति की बैठक के दौरान उषा ठाकुर ने मीडिया से चर्चा की। पहले तो उन्होंने इन सवालों पर पल्ला झाड़ा और कहा कि हम समिति की बैठक में आए हैं, विषय पर रहें तो अच्छा रहेगा। लेकिन फिर सवालों के जवाब दिए।

सवाल- मंत्री शाह के बयान पर क्या कहेंगी आप

ठाकुर- जो होना था हो चुका।

सवाल- सेना को लेकर लगातार विवादित बयान आ रहे हैं

ठाकुर- देखिए इस बात को सभी भली भांति जानते हैं मंशा किसी की भी इस तरह की हो ही नहीं सकती है, कि इस तरह अनर्गल बयानबाजी करें। कई बार जुबान फिसल जाने के कारण ऐसी भ्रांति पैदा हो जाती है। हमें इस बात पर गंभीरता से विचार कर समझना होगा।

सवाल- पार्टी बोल रही है कि अब नेताओं को बोलने की ट्रेनिंग दी जाएगी

ठाकुर- यह अच्छी बात है। होना चाहिए, यदि अच्छा वक्ता बनना है और कुशलता प्राप्त करना है तो प्रशिक्षण निरंतर होना चाहिए, यह हर साल होना चाहिए और विषयवार होना चाहिए।

सवाल- कांग्रेस शाह का इस्तीफा मांग रही है

ठाकुर- कांग्रेस अपना काम करे, हमारा संगठन अपना काम करेगा।

सवाल- मंत्री शाह के बयान के दौरान आप भी वहां मौजूद थीं, क्या कहेंगी?

ठाकुर- मैंने पहले भी सभी से कहा है कि पूरे परिप्रेक्ष्य में इस बात को देखें और इस पर बात करें।

खबर यह भी...आरोपी मंत्री विजय शाह के नाम के आगे FIR से अब नहीं हटेगा श्री, टाइमिंग में भी हुआ खेल

मंत्री की बयानबाजी के दौरान ठाकुर हंसती रही, बाकी ताली बजाते रहे

इंदौर में महू के मानपुर में हुए कार्यक्रम के दौरान 12 मई को यह कार्यक्रम हुआ था। इसमें केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर भी थीं, हालाँकि वह शाह के बयान के पहले कार्यक्रम से चली गई थीं। वहीं शाह के बयान के दौरान उषा ठाकुर और स्थानीय दर्जन भर नेता वहां मौजूद थे। शाह के बयान के दौरान ठाकुर हंसती रही और मंच पर मौजूद नेता जमकर तालियां बजाते रहे। वहीं मंच पर इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय महू, डॉ. भीमरवा आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विवि सदस्य पूंजालाल निनामा (इनकी पत्नी सोनम निनामा बाल अधिकार संरक्षण आयोग मप्र शासन में सदस्य हैं), महू के बीजेपी मंडल कोदिरया के अध्यक्ष महेश यादव, परशुराम मंडल महू के अध्यक्ष संजय मीणा यह सभी मौजूद थे। किसी भी नेता ने मंत्री को रोकने, टोकने की जरूरत नहीं समझी, बल्कि उनकी बातों पर मुस्कराते रहे और कुछ नेता जमकर तालियां पीटते रहे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान | सोफिया कुरैशी न्यूज | Vijay Shah | उषा ठाकुर का बयान | BJP MLA Usha Thakur | Indore News | MP News 

MP News Indore News मध्य प्रदेश उषा ठाकुर का बयान Vijay Shah मंत्री विजय शाह BJP MLA Usha Thakur सोफिया कुरैशी विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान सोफिया कुरैशी न्यूज