मंत्री विजय शाह गायब, कांग्रेस ने लगाए ढूंढ कर लाने वाले को इनाम देने के पोस्टर, SIT पहुंची गांव

मप्र के कैबिनेट मंत्री विजय शाह, जो कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद से सार्वजनिक रूप से गायब हैं। कांग्रेस ने विजय शाह को ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
vijay-shah-missing-congress-reward-sit-investigation-INDORE-MP-NEWS
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से ही मप्र के कैबिनेट मंत्री विजय शाह सार्वजनिक जगह पर नहीं दिख रहे हैं। अब कांग्रेस ने उन्हें ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। उधर एसआईटी की जांच जारी है और वह रायकुंडा गांव पहुंच गई, जहां मंच पर मंत्री ने यह बयान दिया था।

कांग्रेस ने इस तरह के लगाए पोस्टर

कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी ने बताया कि प्रदेश के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अनर्गल बयान देने के बाद से विगत कई दिनों से गायब हैं। इंदौर में राजवाड़ा में हुई राजसी कैबिनेट बैठक में भी वह उपस्थित नहीं थे। प्रदेश के एक मंत्री का इस तरह गायब होना बताता है कि प्रदेश का गृह विभाग कोई काम नहीं कर रहा है। बीजेपी और प्रदेश सरकार उनका इस्तीफा नहीं ले रही है। जबकि पूरा देश और प्रदेश संपूर्ण विपक्ष सत्ता दल के कई नेता बयान दे चुके हैं उन्हें हटाया जाए मगर उन्हें बचाया जा रहा है। इसको लेकर आज शहर के प्रमुख चौराहों पर कांग्रेस ने पोस्टर लगाए लिखा गुमशुदा की तलाश ढूंढ कर लाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होता निरंतर कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी

खबर यह भी...NEWS STRIKE: कुंवर विजय शाह के अभद्र बयान के बाद टला बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के नाम का ऐलान ? क्या है बीजेपी की नई प्लानिंग

उधर एसआईटी की जांच जारी

वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बनी एसआईटी की जांच जारी है। एसआईटी ने दो दिन पहले मानपुर थाने पहुंचकर मंत्री के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी, जांच के अन्य दस्तावेज और वीडियो लिए थे। अब टीम ने रायकुंडा गांव पहुंचकर गांव वालों के बयान लेने शुरू कर दिए हैं। एसआईटी मंच पर बैठी विधायक उषा ठाकुर के भी बयान लेगी और साथ ही अन्य मंचासीन नेताओं के भी बयान लिए जाएंगे। एसआईटी को 28 मई को यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करनी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश में मंत्री विजय शाह | विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान | MP News | Indore News | bjp vijay shah | Vijay Shah controversial statement | sofiya qureshi vijay shah

MP News Indore News मध्य प्रदेश मंत्री विजय शाह मध्यप्रदेश में मंत्री विजय शाह Vijay Shah controversial statement कर्नल सोफिया विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान sofiya qureshi vijay shah bjp vijay shah