मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर तत्काल सुनवाई की गुहार लगाई थी। गुरुवार को उन्होंने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एनके सिंह की बेंच के समक्ष यह मांग रखी थी, लेकिन कोर्ट ने इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया। इसके कुछ घंटे पहले ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भी उनकी याचिका पर सुनवाई टाल दी थी।
कोर्ट नंबर-2 का रोस्टर: विजय शाह का मामला सूची से हटा
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर-2 में जिन मामलों की सुनवाई होनी थी, उनमें क्र. 1 से 18 तक और फिर सीधे 35 से 40 तक सुनवाई तय थी। विजय शाह की याचिका इस सूची में सीधे तौर पर नहीं दिखी। दिन के दूसरे हिस्से में जब उनके केस की सुनवाई का समय आया, तब उसे सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया यानी अब इस पर सोमवार को सुनवाई होगी। इस मामले में सुनवाई समय की कमी के चलते टाली गई है या कोर्ट ने सुनवाई से आज के लिए इंकार किया है इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं है
कर्नल सोफिया को बताया आतंकी की बहन, फिर मांगी माफी
मामले की जड़ 11 मई को मध्यप्रदेश के महू में हुई एक जनसभा से जुड़ी है। यहां विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन कह दिया था। जब यह बयान वायरल हुआ, तो भारी आलोचना के बाद शाह ने माफी मांग ली थी। लेकिन इससे मामला ठंडा नहीं पड़ा।
यह भी पढ़ें...विजय शाह के विरोध में राजभवन के बाहर कांग्रेस का हल्ला बोल, धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक हिरासत में
राजभवन के बाहर कांग्रेस का विरोध
इस विवाद के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला और मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सभी विधायक काले कपड़ों में राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए। थोड़ी देर बाद पुलिस ने उन्हें जबरन हटाया और गिरफ्तार कर वैन में बैठाया, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
यह भी पढ़ें...विजय शाह केस में MP हाईकोर्ट में तीसरी सुनवाई टली, डिवीजन बेंच नहीं बैठी
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान | क्या विजय शाह देंगे इस्तीफा | Vijay Shah | sofiya qureshi | Supreme Court