पुलिस को मंत्री विजय शाह का वीडियो 6 दिन बाद मिला, कार्रवाई पर सार्वजनिक जानकारी नहीं देगी पुलिस

मध्‍य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने वाले विवादित बयान का वीडियो छह दिन बाद मानपुर पुलिस को मिला है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mp vijay shah
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को अपने बयान में आतंकवादियों की बहन बताने वाले और अनर्गल बयानबाजी करने वाले मप्र की बीजेपी सरकार के मंत्री विजय शाह का फाइनली वीडियो मानपुर पुलिस को मिल गया है, जो देश के लगभग मोबाइल में मौजूद है। यह वीडियो महू के विविध वाट्सअप ग्रुप में भी मौजूद है और इसमें इंदौर ग्रामीण, महू एरिया के कई पुलिस अधिकारी भी सदस्य है। यह वीडियो इन सभी ग्रुप में 13 मई से ही चल रहा है, जब द सूत्र ने सबसे पहले न्यूज पब्लिश की थी। 

13 मई को द सूत्र चला चुका वीडियो

यह बयान 12 मई को दिया था, 13 मई की सुबह सबसे पहले द सूत्र ने यह वीडियो और न्यूज चला दी। इसके बाद 14 मई को हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रात 11.27 बजे इसमें मंत्री शाह पर उनके नाम के आगे श्री लिखते हुए एफआईआर दर्ज की। लेकिन इसे भी कमजोर तरीके से लिखा गया, जिस पर 15 मई को हाईकोर्ट ने पुलिस को जमकर फटकार लगा दी। वहीं मामले की जांच की मॉनीटरिंग करने की बात कही। इसके बाद अब घटना के 6 दिन बाद और एफआईआर करने के चार दिन बाद पुलिस ने 18 मई को यह वीडियो प्राप्त किया है। 

पुलिस नहीं देगी सार्वजनिक जानकारी

14 मई की रात को पुलिस ने जब शाह पर केस दर्ज किया तो इसका एक प्रेस नोट भी रात 12 बजे जारी हुआ और इसमें बताया गया कि बीएनएस की धारा 152, 196(1)बी व 197(1) सी में केस कर लिया है। वहीं अब डीआईजी निमिष अग्रवाल ने साफ किया है कि इस केस की जुड़ी अब कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी, यह जानकारी हाईकोर्ट में ही दी जाएगी। 

उषा ठाकुर सहित सभी चश्मदीद के होने हैं बयान

पुलिस अब इस मामले में हाईकोर्ट में अगली सुनवाई के पहले चश्मदीद के बयान भी लेने की तैयारी कर रही है, ताकि भद नहीं पिटे। हाईकोर्ट यह पूछ सकता है कि अभी तक पुलिस ने क्या किया। जब मंत्री विजय शाह ने मानपुर के छापरिया पंचायत के रायकुंडा गांव में यह बयान दिया तब मंच पर विधायक उषा ठाकुर व जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय महू, डॉ. भीमरवा आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विवि सदस्य पूंजालाल निनामा (इनकी पत्नी सोनम निनामा बाल अधिकार संरक्षण आयोग मप्र शासन में सदस्य है) महू के बीजेपी मंडल कोदिरया के अध्यक्ष महेश यादव, परशुराम मंडल महू के अध्यक्ष संजय मीणा यह सभी मौजूद थे। ठाकुर जहां शाह के बयान पर मुस्करा रही थी, वहीं कई नेता तालियां पीट रहे थे। 

यह भी पढ़ें...जिलों में एजेंट तैनात कर मंत्रीजी ने बनाए वसूली भाई, आखिर क्यों लगी मंत्रियों को मिर्ची

ठाकुर भी कर चुकी बचाव, जुबान फिसल जाती है

मां अहिल्या जन्म उत्सव समिति की बैठक के दौरान उषा ठाकुर ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने शाह के बयान को लेकर कहा कि जो होना था हो चुका। सभी भली भांति जानते हैं मंशा किसी की भी इस तरह की हो ही नहीं सकती है, कि इस तरह अनर्गल बयान बाजी करें, कई बार जुबान फिसल जाने के कारण ऐसी भ्रांति पैदा हो जाती है। हमे इस बात पर गंभीरता से विचार कर समझना होगा।
शाह ने कर्नल सोफिया को आतंकवादियों की बहन बताया था।

यह भी पढ़ें...मंत्री विजय शाह की अनर्गल बयानबाजी की गवाह विधायक उषा ठाकुर बोलीं- जुबान फिसल जाती है

क्या था विजय शाह का बयान

शाह ने कहा कि- मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए जान लगा रहे हैं। जिन्होंने हमारी बेटियों के लिए सिंदूर उजाड़े थे, वह कटे-फिटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। उन्होंने कपड़े उतार-उतार के हमारे हिंदुओं को मारा, और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घऱ भेजा। अब मोदीजी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोडेगी। 

देश का सम्मान और मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं। मोदीजी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर गाढ़ दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP PoliceBJP

BJP उषा ठाकुर MP Police MP News सोफिया कुरैशी विजय शाह इंदौर