कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने विजयपुर से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा, उम्मीदवार के तौर पर मेरा नाम आने के बाद बीजेपी ने मुझे 5 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी। जब मैंने इसे ठुकराया और चुनाव लड़ा, तो मुझे धमकाने की कोशिश की गई। वहीं, इस मामले में बीजेपी का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में मुकेश मल्होत्रा पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं।
धमकी और डराने का प्रयास
विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मुझे मौक़ा दिया और जनता ने आशीर्वाद। जिसकी बदौलत एक कार्यकर्ता विधायक बना है। मैं प्रदेश अध्यक्ष जी और सभी नेताओं, कांग्रेसजनों का ऋणी हूँ।
— MP Congress (@INCMP) November 28, 2024
: श्री मुकेश मल्हौत्रा जी, विजयपुर विधायक
📍PCC Bhopal pic.twitter.com/oF2obdKiKm
विधायक मुकेश मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान उन्हें डराने और धमकाने की हर कोशिश की गई। उन्होंने कहा, रामनिवास रावत के रिश्तेदार टीआई और एसडीओपी ने मुझे धमकाया। चुनाव न लड़ने के लिए 5 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया, लेकिन मैंने इनकार किया।
विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, कौन हैं विधायक मुकेश मल्होत्रा
पुलिस-प्रशासन ने BJP के लिए काम किया : जीतू
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, चुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बीजेपी के पक्ष में काम किया। पटवारी ने कहा कि रामनिवास रावत ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बीजेपी का दामन थामा। पटवारी ने आरोप लगाया, रावत बीजेपी में इसलिए गए ताकि कॉलेज की लीज और अवैध मार्केट को बचा सकें। लेकिन जनता ने यह सब देखा और चुनाव के परिणाम इसी का प्रमाण हैं।
नाम लाल डायरी में दर्ज हैं, सजा जरूर मिलेगी : पटवारी
जीतू पटवारी ने नरेंद्र सिंह तोमर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, तोमर ने संवैधानिक पद की गरिमा का उल्लंघन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं को पोलिंग लूटने के लिए ट्रेनिंग दी गई, यहां तक कि सीआरपीएफ की वर्दी किराए पर लेने तक के हथकंडे अपनाए गए। पटवारी ने चुनाव आयोग और प्रशासन के कुछ अधिकारियों पर भी पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, इनके नाम लाल डायरी में दर्ज हैं और इन्हें सजा जरूर मिलेगी।
विजयपुर की जीत बीजेपी के गाल पर तमाचा : जीतू पटवारी
सस्ती लोकप्रियता का चक्कर है : BJP
वहीं इस मामले में मल्होत्रा के दावों के बाद भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में मुकेश मल्होत्रा पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक