5 करोड़ लो और घर बैठो... मुकेश मल्होत्रा के दावों से गरमाई राजनीति

विजयपुर से जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, उम्मीदवार के तौर पर मेरा नाम आने के बाद बीजेपी ने मुझे 5 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने विजयपुर से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा, उम्मीदवार के तौर पर मेरा नाम आने के बाद बीजेपी ने मुझे 5 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी। जब मैंने इसे ठुकराया और चुनाव लड़ा, तो मुझे धमकाने की कोशिश की गई। वहीं, इस मामले में बीजेपी का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में मुकेश मल्होत्रा पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं।

धमकी और डराने का प्रयास

विधायक मुकेश मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान उन्हें डराने और धमकाने की हर कोशिश की गई। उन्होंने कहा, रामनिवास रावत के रिश्तेदार टीआई और एसडीओपी ने मुझे धमकाया। चुनाव न लड़ने के लिए 5 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया, लेकिन मैंने इनकार किया। 

विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, कौन हैं विधायक मुकेश मल्होत्रा

पुलिस-प्रशासन ने BJP के लिए काम किया : जीतू

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, चुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बीजेपी के पक्ष में काम किया। पटवारी ने कहा कि रामनिवास रावत ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बीजेपी का दामन थामा। पटवारी ने आरोप लगाया, रावत बीजेपी में इसलिए गए ताकि कॉलेज की लीज और अवैध मार्केट को बचा सकें। लेकिन जनता ने यह सब देखा और चुनाव के परिणाम इसी का प्रमाण हैं।

नाम लाल डायरी में दर्ज हैं, सजा जरूर मिलेगी : पटवारी  

जीतू पटवारी ने नरेंद्र सिंह तोमर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, तोमर ने संवैधानिक पद की गरिमा का उल्लंघन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं को पोलिंग लूटने के लिए ट्रेनिंग दी गई, यहां तक कि सीआरपीएफ की वर्दी किराए पर लेने तक के हथकंडे अपनाए गए। पटवारी ने चुनाव आयोग और प्रशासन के कुछ अधिकारियों पर भी पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, इनके नाम लाल डायरी में दर्ज हैं और इन्हें सजा जरूर मिलेगी।

विजयपुर की जीत बीजेपी के गाल पर तमाचा : जीतू पटवारी

सस्ती लोकप्रियता का चक्कर है : BJP

वहीं इस मामले में मल्होत्रा के दावों के बाद भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में मुकेश मल्होत्रा पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मुकेश मल्होत्रा कांग्रेस BJP MP News जीतू पटवारी विधायक मुकेश मल्होत्रा CONGRESS मध्य प्रदेश मुकेश मल्होत्रा