उज्जैन में गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप के नाम से फेसबुक पर बिक रहे हथियार

उज्जैन में गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप भले ही मारा गया हो, लेकिन उसके गुर्गे एक्टिव हैं। गैंग फेसबुक के जरिए कट्‌टा-पिस्टल की सेलिंग कर रही है। सोशल मीडिया पर पेज भी बनाया है। इस पर विज्ञापन भी दिया गया है।

author-image
Pratibha Rana
New Update
लललल

उज्जैन गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. उज्जैन का गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप( Rare Kashyap )कच्ची उम्र में जुर्म की दुनिया पर राज करना चाहता था। उसका एक अलग स्टाइल था। 20 साल की उम्र में ही इस गैंगस्टर( Ujjain Gangster Rare Kashyap )में लोगों के दिल में अपना खौफ बैठा लिया था। बात की जाएं इस गैंगस्टर के लुक की तो वह माथे पर तिलक, आंखों में काजल और कंधे पर काला कपड़ा पहनतता था। हालांकि सितंबर 2020 को गैंगवार में उसकी मौत हो गई। दुर्लभ मर गया है, लेकिन उसके नाम से कुछ गैंग अभी भी एक्टिव हैं। ये गुर्गे गैंग फेसबुक के जरिए कट्‌टा-पिस्टल को बेच रहे है। बकायदा इन्होंने सोशल मीडिया पर पेज भी बनाया है। इस पर दुर्लभ की फोटो लगाकर ऐड भी दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार समेत कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल

दुर्लभ की तस्वीरें लगाकर गुर्गे कर रहे विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक उज्जैन में गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप( Durlabh Kashyap Ujjain ) अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसके गुर्गे एक्टिव हैं। ये गैंग फेसबुक के जरिए कट्‌टा-पिस्टल की सेलिंग कर रही है। इस पर विज्ञापन भी दिया गया है। हथियारों की नुमाइश करते हुए वीडियो शेयर किए हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है -कोहिनूर ग्रुप उज्जैन, देसी कट्टा, पिस्टल ऑनलाइन होम डिलीवरी’ ( Selling of Katta-Pistol through Facebook )इस पर मोबाइल नंबर 9336939678 भी दिया है। अब इन गुर्गों ने सोशल मीडिया पर हथियारों की बिक्री और धमकाना भी शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ‘क्या दुर्लभ कश्यप जिंदा है’ टाइटल के नाम से पेज बनाया है। इसमें दुर्लभ कश्यप का फोटो भी लगाई गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में कार्रवाई कर रहे है। पिछले दिनों एक आरोपी को पकड़कर जेल भेजा गया था।

अब दुर्लभ कश्यप के बारे में जानिए ?

दुर्लभ कश्यप मध्य प्रदेश के उज्जैन का एक कुख्यात गैंगस्टर था। उसका जन्म 1997 में हुआ था। उसके पिता कारोबारी हैं और माता टीचर है। दुर्लभ अक्सर सोशल मीडिया पर हथियार और अपने गैंग के साथ फोटो शेयर किया करता था। उसके हरकतें देख लोग उसे ‘उज्जैन का डॉन’ कहने लगे थे। 

ये खबर भी पढ़िए..पीएससी का परीक्षा शेड्यूल ही गड़बड़, मेंस 2023 की तारीख बढ़ाकर उम्मीदवारों को सही समय दे आयोग

अपराधों की दुनिया में शुरुआत:

  • 16 साल की उम्र में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा।

    हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, और रंगदारी जैसे अपराधों में शामिल रहा।

    सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें पोस्ट करके अपनी दहशत फैलाता था।

    2019 में, उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने उज्जैन के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को धमकी दी थी।

ये खबर भी पढ़िए..महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण का कांग्रेस से इस्तीफा

गिरफ्तारी और मौत:

  • 2020 में, दुर्लभ कश्यप को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।

    मुठभेड़ के दौरान, दुर्लभ कश्यप ने पुलिस पर गोलियां चला दीं, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

    पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दुर्लभ कश्यप को मार गिराया।

    दुर्लभ कश्यप की मौत के बाद, उज्जैन में अपराधों में कमी आई है।

ये खबर भी पढ़िए...MP में वित्त मंत्री देवड़ा ने पेश किया एक लाख 45000 करोड़ का लेखानुदान

दुर्लभ कश्यप के बारे में कुछ रोचक तथ्य:

  • दुर्लभ कश्यप एक कुशल निशानेबाज था।

    उसे शूटिंग का बहुत शौक था।

    वह सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय था।

    उसके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स थे।
Rare Kashyap Ujjain Gangster Rare Kashyap Durlabh Kashyap Ujjain गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप