इंदौर-भोपाल समेत 4 संभागों में 1 मार्च से होगी गेहूं खरीदी, बाकी जगह 17 मार्च से होगी शुरुआत

मध्य प्रदेश में इस साल फसलें काफी अच्छी हैं। विदिशा जिले के किसान देवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि अभी खेतों में जिस तरह से फसलें लहलहा रही हैं, उससे अच्छी पैदावार की आस बंधी है। बैतूल जिले के किसान जय रघुवंशी ने बताया, इस बार गेहूं की फसल बेहतर है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
Indore Bhopal Wheat
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश में रबी फसलें पकने लगी हैं। कहीं कहीं मसूर की थ्रेसिंग तक हो चुकी है। वहीं, अन्य फसलों की भी धीरे धीरे कटाई शुरू हो गई है। इस बीच सरकार ने समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर गेहूं खरीदी की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सभी खरीदी केंद्रों पर छाया, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, बिजली और हाई-स्पीड इंटरनेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यदि किसी केंद्र पर लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी

प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों में 1 मार्च से 18 अप्रैल 2025 तक गेहूं खरीदी होगी। वहीं, बाकी संभागों में यह प्रक्रिया 17 मार्च से 5 मई 2025 तक चलेगी। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का पूरा लाभ दिलाने के लिए सरकार अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि सभी पंजीकृत किसान अपनी फसल समय पर बेच सकें।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी में गेहूं समर्थन मूल्य 150 रुपए बढ़ा, 31 मार्च तक करें पंजीकरण

किसान बोले-अच्छी हैं फसलें 

प्रदेश में इस साल फसलें काफी अच्छी हैं। विदिशा जिले के किसान देवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि अभी खेतों में जिस तरह से फसलें लहलहा रही हैं, उससे अच्छी पैदावार की आस बंधी है। बैतूल जिले के किसान जय रघुवंशी ने बताया, इस बार गेहूं की फसल बेहतर है। बाकी प्रदेश में भी स्थिति अच्छी है। अनुमान है कि इस बार गेहूं की पैदावार पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा होगी। 

ये खबर भी पढ़िए...समर्थन मूल्य पर खरीदे जाएंगे धान, ज्वार और बाजरा, 4 अक्टूबर तक करा सकते हैं पंजीयन

80 लाख टन गेहूं उत्पादन का अनुमान 

इधर, पैदावार को देखते हुए प्रदेश सरकार का भी अनुमान है कि इस बार 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन होगा। अब तक 2 लाख 91 हजार से ज्यादा किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन करा लिया है। खाद्य विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए खरीदी केंद्रों पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी जाएगी, जिसमें छोटे और मंझोले किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, गेहूं-चावल के साथ मिलेगा एक और अनाज

 

 

 

 

 

 

मध्य प्रदेश समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हिंदी न्यूज गेहूं खरीदी एमपी हिंदी न्यूज मध्यप्रदेश में गेहूं खरीदी