/sootr/media/media_files/2025/08/01/vidhansabha-2025-08-01-21-26-13.png)
vidhansabha Photograph: (The Sootr)
BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के पांचवे दिन जंगल पर कब्जे और वृक्षों की कटाई पर बीजेपी विधायक ने सरकार को घेरा। सिरोंज से विधायक उमाकांत शर्मा आक्रामक रुख के साथ प्रश्न उठा रहे थे। वहीं जवाब देते समय वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार कई बार आग्रह करते दिखे। उनके प्रश्न पर वन राज्यमंत्री को घिरता देख विपक्षी विधायक भी चुटकी लेते रहे।
सिरोंज-लटेरी के जंगल में कटाई
बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने सदन में सिरोंज क्षेत्र के जंगल में वृक्षों की अवैध कटाई, अतिक्रमण और कब्जा कर खेती किए जाने का प्रश्न उठाया था। उन्होंने सरकार से हाल ही में कब्जामुक्त की गई वनभूमि पर दोबारा अतिक्रमण करने पर भी जवाब मांगा। उन्होंने वनभूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर खेती करने और ट्यूबवेल लगाने की बात भी सदन में उठाई गई थी। विधायक वन क्षेत्र में अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार वनकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
ये खबरें भी पढ़िए :
MP में महंगी शराब बिकने का मुद्दा सदन में फिर गूंजा, विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
इंडसइंड बैंक के कर्मचारी ने की बड़ी धोखाधड़ी, 31 ग्राहकों से लाखों रुपए लूटे
पुष्टि करने सदन में लहराए चित्र
सदन में बीजेपी विधायक के आक्रामक रुख को देख वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने बड़ी ही नरमी से उन्हें शांत किया। उन्होंने विधायक के सवाल के जवाब में बताया कि वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। इस पर दोबारा अतिक्रमण और ट्रैक्टर से खेती नहीं की जा रही न ही ट्यूबवेल लगाया गया है।
सिरोंज विधायक ने वन राज्यमंत्री द्वारा दी गई जानकारी को गलत बताया। उन्होंने कहा कि कंपार्टमेंटों में जीवित पौधों की संख्या उन्हें नहीं बताई गई। शिकायत तीन महीने पुरानी है। वनकर्मी ही जंगल पर अतिक्रमण कराते हुए खेती करवा रहे हैं। मंत्री द्वारा अतिक्रमण और ट्रैक्टर से खेती की बात से इंकार करने के जवाब में विधायक ने सदन में जंगल में हो रही खेती और ट्यूबवेल के चित्र भी लहराए।
ये खबरें भी पढ़िए :
प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम साय,विकास और सुरक्षा पर हुई अहम चर्चा
छात्रसंघ चुनाव मामला: सरकार ने मांगा समय, हाई कोर्ट ने जवाब पेश करने के लिए दी 10 दिन की मोहलत
कार्रवाई पर अड़े रहे विधायक
विधायक शर्मा सदन में वन राज्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट रहे। वे सिरोंज विधानसभा के जंगल में कब्जे और वृक्षों की कटाई के लिए जिम्मेदार वनकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार द्वारा बताया गया कि पौधरोपण में अनियमितता की शिकायत पर वनकर्मियों पर 57.24 लाख की वसूली की कार्रवाई तय की गई है।
इसके बाद भी विधायक की जिज्ञासा का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने वन भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले की जांच के लिए विधायकों का दल बनाने की मांग की। बीजेपी विधायक द्वारा अपनी ही सरकार को घेरे जाते देख विपक्षी विधायकों ने भी बोलना शुरू कर दिया।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩