गर्लफ्रेंड से बीवी बनी नेहा और फिर पति के साथ करने लगी गांजे की तस्करी

मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली पति-पत्नी की जोड़ी को पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से धरदबोचा गया है। गांजे का अवैध व्यापार कर रहे दोनों आरोपी, पुलिस को गुमराह करने लका प्लेन बना रहे थे। जानें क्या है पूरा मामला..

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
गांजा तस्कर
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर में पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली पति-पत्नी की जोड़ी को धरदबोचा है। आरोपी पति पत्नी पर NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।

पति-पत्नी मिलकर करते थे तस्करी

दरअसल गोटेगांव नरसिंहपुर निवासी आकाश सोनी की मुलाकात नेहा सोनी से हुई और उसके बाद यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और आकाश ने नेहा से शादी कर ली। शादी के बाद आकाश और नेहा जबलपुर में कांच घर क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहने लगे। आकाश ने अपनी पत्नी को भरोसे में लेकर उसे अपने साथ गांजा तस्करी के व्यापार में शामिल कर लिया और यही से दोनों मास्टरमाइंडों का पुलिस को गुमराह करने का खेल शुरू हुआ।

जानकारी के अनुसार पति और पत्नी के एक साथ होने पर पुलिस को शक नहीं होता था। जिसके कारण यह लोग आसानी से तस्करी को अंजाम देते थे। पूरे मामले में पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि आरोपी पति पत्नी गांजे का अवैध व्यापार कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए उनके पास से 11 किलो गांजा बरामद किया।

दुष्कर्म , तस्करी के 4 आरोपी स्टाफ पर हमला कर फरार , नारायणपुर में NIA की छापेमारी

पुलिस की टीमों ने की संयुक्त कार्रवाई 

सिहोरा के थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम क्राईम ब्रांच को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति और एक महिला मोहसाम तरफ से सिहोरा की ओर पैदल गांजा लेकर जा रहे हैं। जो कहीं बेचने की फिराक में है। सूचना पर क्राईम ब्रांच और थाना सिहोरा की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कनाड़ी नाला पुलिया के पास एन एच 30 रोड पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस को आकाश और नेहा नज़र आये। दोनों आरोपी पिठ्ठू बैग पीठ में लादे हुये सिहेारा तरफ आ रहे थे। तलाशी लेने पर आकाश सोनी के पिठ्ठू बैग के अंदर टेप लिपटे हुये पैकिट में गांजा रखा मिला। वहीं नेहा सोनी के पास भी पिठ्ठू बैग के अंदर एक गांजा रखा मिला। दोनों आरोपियों के पास से कुल 11 किलो गांजा पकड़ा गया है। जिसकी कीमती लगभग 2 लाख  20 हजार रूपए है। दोनों आरोपियों से 1200 रुपए नगद भी मिले हैं और इनसे 3 मोबाईल भी जप्त किये गए है। पति-पत्नी के खिलाफ धारा 8-20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

ट्रेन में हो रही थी गांजे की तस्करी, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई में पहले भी जब्त हुए हैं मादक पदार्थ 

जबलपुर पुलिस के द्वारा लगातार मादक पदार्थ के व्यापार को रोकने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की जा रही है। बीते दिनों क्राइम ब्रांच और बरगी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बरगी बाईपास पर आरोपी हर्ष द्विवेदी उर्फ पंडित को भी 6 किलो गांजे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

अफजाल अंसारी के गांजा पर विवादित बोल, भड़के साधु-संत, उज्जैन के महामंडलेश्वर कह दी यह बड़ी बात

NDPS एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज 

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया है कि दोनों आरोपी आकाश सोनी और उसकी पत्नी नेहा सोनी के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही खुलासा होगा कि उनके पास यह गांजा कहां से आता हैं और यह किसे सप्लाई करते थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज जबलपुर न्यूज मध्य प्रदेश गांजा तस्करी गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा गांजा तस्करी करने वाले गिरफ्तार