/sootr/media/media_files/2025/09/01/kala-hiran-2025-09-01-08-37-05.jpg)
भोपाल के टीला जमालपुरा पुलिस ने वन्य प्राणियों के शिकार और मांस की तस्करी के मामले में फरार आरोपी जफर बेग को गिरफ्तार किया है। आरोपी जफर बेग फईम बम और युसुफ उर्फ चिकना के साथ मिलकर राजगढ़ और रायसेन के जंगलों में काले हिरण और नील गाय का शिकार किया करता था। यह आरोपी शिकार करके मांस की तस्करी करता था, जिसे अलग-अलग होटलों में भी बेचा जाता था।
पुलिस ने जफर बेग के पास से 315 बोर की एक लाइसेंसी रायफल भी जब्त की है। उसे वन मंडल के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। इसके अलावा फईम बम और युसुफ चिकना के एक सहयोगी की ओर अवैध कारतूस उपलब्ध कराने की जानकारी भी सामने आई है, जिसकी तलाश जारी है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
7 अगस्त को वन मंडल ने मुखबिर की सूचना पर फईम बम के तलैया में मौजूद घर पर छापा मारा। इस दौरान फईम के बेटे उजेफा को गिरफ्तार किया गया और घर से नील गाय का लगभग 5 किलो मांस बरामद किया। पूछताछ में उजेफा ने बताया कि राजगढ़ के चिड़ीखों में फईम बम, जफर बेग और युसुफ चिकना ने मिलकर नील गाय का शिकार किया था। इसके बाद वे घर आकर मांस का बंटवारा कर रहे थे।
आरोपियों पर काले हिरण, नील गाय, सांभर, मोर सहित अन्य वन्य प्राणियों के शिकार का आरोप है। काले हिरण और नील गाय के शिकार के मामलों में फईम बम, जफर बेग, युसुफ चिकना और अन्य तस्कर फरार थे। उनके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी वन मंडल भोपाल ने टोला जमालपुरा पुलिस को दी थी।
काले हिरण के शिकार वाली खबर पर एक नजर
|
ये भी पढ़िए...हरवंश राठौर के घर से बाघ, काला हिरण समेत 45 वन्य जीवों की खाल बरामद
पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई की
31 अगस्त को टोला जमालपुरा थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि वन्य प्राणी काले हिरण और नील गाय के शिकार में शामिल फरार बदमाश जफर बेग इस्लामी गेट बस स्टैंड के पास खड़ा है। वह भोपाल से भागने की फिराक में है। इसके बाद थाना टीला जमालपुरा की टीम ने घेराबंदी करते हुए इस्लामी गेट बस स्टैंड के पास पहुंचकर 40 वर्षीय नफर बेग उर्फ धार को हिरासत में लिया गया। बता दें कि, नफर बेग काजीकैंप का निवासी है।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक छुरी और 315 बोर की लाइसेंसी राइफल बरामद हुई। इस मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।ट
फईम बम पर कई आपराधिक मामला दर्ज
अधिकारियों के अनुसार, फईम बम पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही, उसकी निशाना लगाने की क्षमता बहुत सटीक है। ऐसे में शिकार के दौरान वही निशाना लगाता है। युसुफ उर्फ चिकना शिकार का मांस ठिकाने लगाता है। जफर बेग से जब्त की गई 315 बोर की राइफल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। ऐसा करने के पीछे यह पता चल सके कि 6-7 अगस्त की रात चिड़ीखो में नील गाय का शिकार जफर की राइफल से किया गया था या किसी और राइफल से गोली चली थी।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
MP Newsकाला हिरण | काला हिरण शिकार