/sootr/media/media_files/2025/06/22/corona-in-madhya-pradesh-2025-06-22-17-46-38.jpg)
Photograph: (the sootr)
देश के अन्य राज्यों की भांति मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मरीज आए दिन सामने आ रहे है। प्रदेश में अब तक 266 कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की पहचान की जा चुकी है। आए दिन सामने आ रहे कोरोना केसो के बाद भी स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के जिला अस्पतालों में कोरोना जांच किट मुहैया नहीं करवा पाया है।
ताजा उदाहरण ग्वालियर संभाग के मुरार जिला अस्पताल का है। यहां Corona की जांच के लिए आवश्यक किट ही नहीं है। मजबूरन जांच के लिए मरीजों के सैंपल ग्वालियर जीआरएमसी भेजे जा रहे हैं।
संभाग में हर दिन मिल रहे 4 से 5 मरीज
कोविड को लेकर राज्य सरकार भले ही अलर्ट मोड पर होने की बात कह रही हो, लेकिन धरातल पर स्थिति चिंताजनक है। ग्वालियर संभाग में हर दिन लगभग 4 से 5 मरीज सामने आ रहे है। लेकिन क्षेत्र के कई जिला अस्पतालों में कोरोना जांच किट अब तक नहीं पहुंची है।
जिला अस्पताल मुरार में कोरोना की जांच किट की अनुपलब्धता के कारण कोरोना पीड़ितों की समय पर पहचान नहीं हो पा रही है, जिससे इसके अन्य मरीजों में फैलने का खतरा बढ़ गया है।
यह खबरें भी पढ़ें...
Weather Update : एमपी-राजस्थान में भारी बारिश का कहर, 6 की मौत, दिल्ली-गुजरात हाईवे पर भरा पानी
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पलटा तलाक का फैसला, पति के झूठे आरोपों का खुलासा
आरटीपीसीआर किट के दिए आर्डर, सप्ताह भर बाद मिलेगी
बीते एक महीने से मुरार जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की कोरोना जांच ग्वालियर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजी जा रही है। यहां से पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इधर सीएमएचओ डाॅ. सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि कोविड जांच किट का ऑर्डर दे दिया गया है। उम्मीद है कि एक सप्ताह में यह जिला अस्पताल में उपलब्ध हो जाएगी।
संपर्क में आए लोगों के लिए जा रहे सैंपल
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। हर दिन Covid Positive पाए गए मरीजों के संपर्क में आए 8 से 10 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सैंपल्स को जीआरएमसी भेजकर जांच करवा रही है, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
यह खबरें भी पढ़ें...
Madhya Pradesh में कैबिनेट ने दी थी 3 श्रम कानूनों के संशोधन को मंजूरी | सड़क पर उतरेंगे कर्मचारी ?
Rajasthan news : नकारा और भ्रष्टाचारियों को नौकरी से हटा रही सरकार, कर्मचारी संगठन कर रहे विरोध
नए कोरोना मामलों का आंकड़ा: 4 पॉजिटिव केस पाए गए
शनिवार को जीआरएमसी की लैब में 10 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई थी, जिसमें से 4 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इन मरीजों में ग्वालियर के विभिन्न इलाकों से हैं- हरिशंकरपुरम निवासी 23 वर्षीय युवक, डीबी सिटी निवासी 34 वर्षीय पुरुष, सिल्वर स्टेट यूनिवर्सिटी रोड निवासी 74 वर्षीय महिला, और 14 वर्षीय किशोरी शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की है और उनके टेस्टिंग का काम भी चल रहा है। संबंधित इलाकों में प्रशासन द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे एहतियात बरतें और Corona के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧