होटल में किसान का अर्धनग्न वीडियो बनाने वाली महिला और बैंककर्मी अरेस्ट

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक किसान को ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, किसान को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने बैंककर्मी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
Woman banker arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के धार में एक किसान का अश्लील वीडियो बनाकर आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल किया है। आरोपियों ने वीडियो डिलीट करने के एवज में किसान से 90 लाख रुपए की डिमांड की गई। इतनी बड़ी रकम मांगने पर किसान की तबीयत बिगड़ गई। परिजन ने जब किसान से बातचीत की, तब ब्लैकमेल किए जाने का पूरा मामला सामने आया। इसके बाद किसान के परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने केस दर्ज कर बुधवार को पवन नायक नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया। पवन नालछा का रहने वाला है और वह एक बैंक कर्मचारी है। पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है।

किसान से रिश्वत लेते हुए पटवारी को ACB ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी बैंककर्मी पवन नायक और संगीता नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जिस फोन से वीडियो बनाया गया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। 

आरोपियों ने ऐसे फंसाया किसान को

सादलपुर क्षेत्र निवासी किसान को फरवरी में होम लोन की जरूरत थी। तब बैंक कर्मचारी से किसान ने फोन पर बातचीत हुई। लोन दिलाने के नाम पर आरोपी ने किसान को पेट्रोल पंप के पास बने अपने ऑफिस पर बुलाया, जहां दोनों के बीच बातचीत हुई। पवन ने होन लोन फाइनेंस के जरिए 12 लाख 80 हजार रुपए का लोन भी दिलवा दिया। इसके बाद से ही पवन और किसान के बीच मिलना-जुलना होने लगा।

किसानों पर पराली जलाने का ठीकरा फोड़ना सही नहीं : भारतीय किसान संघ

बैंककर्मी ने महिला को दिया किसान का नंबर

बैंककर्मी ने आरोपी महिला को किसान का नंबर दिया और फोन पर बात करने के लिए कहा। इसके बाद से ही महिला और किसान के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। 18 अक्टूबर को पीड़ित किसान के भतीजे का एक्सीडेंट हो गया था, तब किसान गांव से धार आया।

किसान को होटल बुलाकर बनाया वीडियो

महिला ने किसान को फोन करके धार के काश होटल में मिलने के लिए बुलाया। होटल रूम में महिला ने किसान का अर्धनग्‍न हालत में वीडियो बना लिया। किसान को इसकी भनक तक नहीं लगी। रूम का किराया भी किसान ने ही महिला को दिया था। इसके बाद महिला ने किसान को फोन कर बताया कि उसने एक वीडियो उसके वॉट्सऐप पर भेजा है। जब किसान ने वीडियो देखा तो उसमें महिला के साथ वो अर्धनग्‍न हालत में नजर आया। महिला ने वीडियो डिलीट करने के एवज में 90 लाख रुपए की मांग की। किसान ने इतनी बड़ी रकम नहीं होने की बात कही तो आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। तब किसान ने महिला और आरोपी को 5 से 6 लाख रुपए देने को कहा। हालांकि आरोपियों ने रुपए नहीं लिए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश किसान Nude Video एमपी हिंदी न्यूज धार न्यूज