किसान से रिश्वत लेते हुए पटवारी को ACB ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

बलरामपुर जिले में पटवारी पवन पांडेय को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वह किसान से फौती नामांतरण के बदले में पैसे की मांग कर रहा था।

author-image
Marut raj
New Update
ACB arrested a Patwari red handed while taking bribe from a farmer the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ACB arrested a Patwari : छत्तीसगढ़ में एक पटवारी को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो ने यह कार्रवाई बलरामपुर जिले में की है। ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के अलग- अलग विभागों में एसीबी की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले सप्ताह ही कोरबा में जमनी पाली  के आरआई अश्वनी राठौर और धीरेंद्र लाटा को रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

फौती नामांतरण के लिए मांग रहा था रिश्वत

जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले में राजपुर ब्लॉक है। यहां पर ओकरा पथलपारा में पटवारी पवन पांडेय को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी पांडेय किसान से फौती नामांतरण के बदले में पैसे की मांग कर रहा था।

इसकी शिकायत किसान की ओर से बलरामपुर एसीबी में की गई थी। एसीबी की ओर से शिकायत पुष्ट होने पर ट्रेप बिछाया गया। एसीबी की टीम ने पटवारी पवन पांडेय को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

श्री सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, मध्य प्रदेश से आए कर्मचारी की मौत

करोड़पति ने फेसबुक फ्रेंड को भेजे अपने *** वीडियो , लाखों से निपटे

एसईसीएल में इंजीनियर और कार्यालय अधीक्षक पकड़े गए थे

एसीबी ने पिछले दिनों एसईसीएल महाप्रबंधक ऑफिस में भी कार्रवाई की थी। यहां पर अंकित मिश्रा ठेकेदारी करते हैं। इन्हें एसईसीएल महाप्रबंधक ऑफिस की ओर से निर्माण कार्य के लिए काम दिया गया था। इस संबंध में करीब दो माह बीत जाने के बाद भी उन्हें वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया था।

वर्क ऑर्डर के लिए महाप्रंधक कार्यालय में असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार सिंह 11 हजार रुपए मांग रहे थे। इसमें कार्यालय अधीक्षक वी. श्रीनिवास के 4 हजार रुपए भी शामिल थे। ठेकेदार अंकित ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में की थी। इस पर एसीबी की टीम ने ट्रैप प्लान किया। इसमें इंजीनिर संजय कुमार सिंह और कार्यालय अधीक्षक वी. श्रीनिवास को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे।

महिला रेंजर के साथ अफसर ने कर दी ऐसी हरकत, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला

पुलिसकर्मियों के बच्चों को फिजिकल में छूट पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की रोक

इंद्रावती भवन से पकड़ा था ज्वॉइंड डायरेक्टर

मछली पालन विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को पैसे लेते एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने इंद्रावती भवन में बुधवार 20 नवंबर 2024 को पकड़ा था। सिंह को संचालनायल की  चौथे मंजिल से गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने जांजगीर के सब-इंजीनियर से दो लाख रुपए रिश्वत के रूप में मांगे थे। इसमें से एक लाख बतौर एडवांस और एक लाख काम पूरा होने के बाद देने की डील की थी। जानकारी के अनुसार एडवांस लेते समय ही सिंह एसीबी की टीम के ट्रैप में फंस गए।

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News acb cg news in hindi अफसर रिश्वत लेते पकड़ाया रिश्वत लेते पकड़ा छत्तीसगढ़ के बलरामपुर cg news update ACB bribery action chhattisgarh news cg news hindi ACB Chief Amresh Mishra cg news today