करोड़पति ने फेसबुक फ्रेंड को भेजे अपने *** वीडियो , लाखों से निपटे

बिलासपुर में एक करोड़पति के साथ हैरान करने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है। फेसबुक पर अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना उसे भारी पड़ गया। लाखों रुपए ठगे जाने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Online Cyber ​​Fraud Case Bilaspur Facebook Friend the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Online Cyber ​​Fraud Case Bilaspur :  छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। शहर के एक बड़े आसामी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए बनी फ्रेंड ने लाखों रुपए का चूना लगा दिया। फेसबुक फ्रेंड की डिमांड का जब कोई अंत होता नहीं दिखा तो पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई। क्या है पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं विस्तार से...  
 टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

CGPSC 2024 : नए साल में 246 पदों के लिए होगी परीक्षा, देखें नोटिफिकेशन

लंबे समय से चल रही थी बातचीत

बिलासपुर के एक बड़े आसामी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया है कि एक फेसबुक आईडी से उनके मोबाइल में फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। इसे उन्होंने स्वीकर कर ली। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई। उनके बीच लंबे समय तक बातचीत चलती रही।

इसी दौरान फेसबुक फ्रेंड ने उन्हें बातों में फंसा लिया। फेसबुक फ्रेंड ने विश्वास में लेकर उनके अश्लील वीडियो मंगे। अपनी दोस्त पर भरोसा कर उन्होंने अपने अश्लील वीडियो भेज भी दिए। वीडियो भेजे जाने के कुछ दिनों बाद उनकी फेसबुक फ्रेंड इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगी। अपनी इज्जत की परवाह करते हुए बिलासपुर के पीड़ित ने कई किश्तों में सामने वाले के अलग- अलग खातों में 21 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद भी उन्हें लगातार ब्लैकमेल किया जाता रहा। सामने वाली और अधिक पैसे की मांग करने लगी। अपने आप को साइबर ठगी के जाल में फंसा हुआ मानकर वे पुलिस के पास पहुंचे। उन्होंने साइबर थाने में फेसबुक फ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस फेसबुक फ्रेंड के खिलाफ जांच में जुट गई है।

सरकारी बैंक मैनेजर ने कस्टमर के नाम निकाल लिया लाखों को लोन, गिरफ्तार

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से होगा नगर निकाय-पंचायत चुनाव


सोशल मीडिया पर फ्रेंडिशप करते समय रखें सावधानी

सोशल मीडिया पर फ्रेंड बनाते समय खास सावधानी रखने की जरूरत है। सबसे पहली बात तो ये है कि किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार ही न करें। सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड बनाने के चक्कर में भी न पड़ें। यदि साइबर फ्रॉड का शिकार हो भी जाते हैं तो जल्द से जल्द पुलिस से संपर्क करें, क्योंकि अंतत: आपको जाना तो पुलिस के पास ही पड़ेगा। इसलिए बेहतर है कि समय रहते पुलिस से संपर्क कर लिया जाए।

 

FAQ

बिलासपुर के करोड़पति के साथ क्या हुआ ?
बिलासपुर में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करने के बाद, आरोपी ने पीड़ित से पैसे की डिमांड की और बाद में धोखाधड़ी की।
आरोपी ने पैसे की डिमांड क्यों की थी ?
आरोपी ने पीड़ित को विश्वास में लेकर उसके निजी वीडियो ले लिए थे, इनसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। जब यह डिमांड बढ़ने लगी, तो पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
साइबर थाने में शिकायत के बाद क्या हुआ ?
साइबर थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

 

साइबर फ्रॉड Bilaspur बिलासपुर न्यूज bilaspur news in hindi cyber छत्तीसगढ़ साइबर फ्रॉड bilaspur cyber crime news Bilaspur News CG Cyber Crime news Cyber ​​Alert chhattisgarh cyber crime news cg cyber froud छत्तीसगढ़ न्यूज Cyber attack chhattisgarh cyber fraud news