यशवंत क्लब को मिले 43 नए सदस्य, अविनाश मेहता को सबसे ज्यादा 43 वोट मिले, कई बड़े नाम बाहर

इंदौर के यशवंत क्लब की वोटिंग प्रक्रिया में 43 नए सदस्य चुने गए हैं। अविनाश मेहता को सबसे ज्यादा वोट मिले। कुछ बड़े नाम सदस्यता से बाहर हो गए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
yashwant club
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in Short

  • यशवंत क्लब ने 43 नए सदस्य चुने, 25 जनवरी को वोटिंग हुई।
  • अविनाश मेहता को सबसे ज्यादा 43 वोट मिले, रचिता जैन और नितिन मतलानी को 41-41 वोट मिले।
  • कई बड़े नाम जैसे अरूण गुप्ता, अमरिंदर घुम्मन, आनंद मूंदड़ा सदस्यता से बाहर हो गए।
  • कम वोट मिलने पर अंकुर अग्रवाल, चिराग गर्ग और अन्य कई सदस्य बाहर हो गए।

News in Detail

इंदौर के यशवंत क्लब (Yashwant Club ) में विवादों और शिकायतों के बीच में आखिरकार नई सदस्यता की सूची फाइनल हो गई। पहले चरण में 57 सदस्य बने थे। बाकी बचे आवेदकों के लिए 25 जनवरी रविवार को हुई वोटिंग प्रक्रिया से 43 और नए सदस्य चुन लिए गए। वहीं बाहर हुए नामों में कई बड़े शामिल है। 

यशवंत क्लब में नए 43 सदस्य बनाने के लिए वोट आज, लेकिन वोटिंग कमेटी और प्रक्रिया पर फिर उठे सवाल

यह चुने गए 43 नए सदस्य

वोटिंग कमेटी के 50 सदस्यों के सबसे ज्यादा वोट अविनाश मेहता को गए। उन्हें 43 वोट मिले। वहीं रचिता जैन और नितिन मतलानी को 41-41 वोट मिले। 40-40 वोट पाकर मयंक बंसल, मयूर नवलानी, सौरभ डाफरिया, सीए यश खंडेलवाल, रोहित शुक्ला, अमित गोयल, आशीष जायसवाल, विशाल गोयल व यसेश मूलचंदानी शामिल रहे। इसके बाद 39-39 वोट नीलेश सवलानी व सौरभ ढींगरा को मिले। 

वहीं 38 वोट एक जैसे 11 सदस्यों को मिले, इसमें मयंक बगानी, हेमंत सिंघई, ध्रुव नीमा, अंकुर गुप्ता, संजय गांधी, तशलिश चड्ढा, शैलेष बोकडिया वैभव जैन, कुबेर चुगव प्रकाश निगम शामिल है। गौरव मेहता, गौरव चावला व निवेश बड़जात्या को 37-37 वोट मिले।

सम्यक मोदी, नीलेश काबरा व सुनील सोजतिया, मनोज शुक्ला, अभिषेक पारेख, अमित पारिख, रौनग बगानी, अजय आसुदानी, मोनिषा कस्तूरी  को एक जैसे 36-36 वोट मिले और सदस्यता के लिए चुने गए। भरत शाह व गिरीश अग्रवाल, अपूर्व कोठारी, विनीत सुरेखा, अमित नाहर को 35-35 वोट मिले।

इंदौर के यशवंत क्लब में पहली बार संघ का आयोजन, मैनेजिंग कमेटी करा रही कार्यक्रम

इंदौर के यशवंत क्लब में संविधान संशोधन की सुगबुगाहट, चुनाव के पहले बड़ा दाव

कटऑफ वोट पर पांच नाम, लेकिन चेलावत चुने गए

वहीं अंतिम 43वें सदस्यता के लिए कटऑफ वोट (34 वोट) एक साथ पांच लोगों को आए। इसमें अक्षय चेलावत, अरूण गुप्ता, अमरिंदर घुम्मन, आनंद मूंदड़ा व असीम पारिख थे। लेकिन सदस्यता आवेदन सूची में चेलावत पहले नंबर पर था। इसलिए उन्हें चुना गया और इस तरह कुल 43 सदस्य चुने गए। 

मध्यप्रदेश और राजस्थान में बर्फीली ठंड के साथ छाया घना कोहरा, छत्तीसगढ़ को मिलेगी राहत

यह सभी हुए बाहर

वहीं कटऑफ वोट पाकर भी अरूण गुप्ता, अमरिंदर घुम्मन, आनंद मूंदड़ा व असीम पारिख बाहर हो गए। इसके साथ ही कम वोट के कारण अंकुर अग्रवाल, चिराग गर्ग, शरद अग्रवाल, विवेक दम्मानी, राहुल गोयल, ज्योति बंगलोवाला, सुयश साहरा, धीरज कोहली व श्रीराम मिश्रा बाहर हो गए।

मध्यप्रदेश इंदौर वोटिंग Yashwant Club यशवंत क्लब
Advertisment