/sootr/media/media_files/2025/12/18/indore-yashwant-club-rss-event-december-2025-2025-12-18-10-57-28.jpg)
INDORE: इंदौर के डेली कॉलेज में सितंबर माह में हुए राजनीतिक आयोजन से बवाल मच गया था। अब इंदौर और मध्य प्रदेश के सबसे पुराने यशवंत क्लब में संभवतः पहली बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का आयोजन होने जा रहा है। बड़ी बात ये है कि यह आयोजन खुद मैनेजिंग कमेटी कर रही है। इसके लिए सभी को न्यौता पहुंच गया है।
इन पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला
| |
प्रांत प्रचारक राजमोहन का आयोजन
यह आयोजन भारत की सभ्यता की यात्रा वर्तमान, भूत व भविष्य विषय पर चर्चा का है। इसमें मुख्य वक्ता मालवा प्रांत के प्रांत प्रचारक राजमोहन है। आयोजन आज 18 दिसंबर को शाम सात बजे से यशवंत क्लब के स्मैश हाल में होना है। विषय को लेकर इसमें बौद्धिक चर्चा की जाएगी और राजमोहन इस पर अपनी बात रखेंगे।
ये खबर भी पढ़िए... MPPSC और ESB के परीक्षा कैलेंडर में ADPO, फूड सेफ्टी, पटवारी, TET1 नहीं, क्या होगा
मैनेजिंग कमेटी करेगी आयोजन
यह आयोजन क्लब की वर्तमान मैनेजिंग कमेटी जिसमें चेयरमैन टोनी सचेदवा व सचिव संजय गोरानी है, उनके द्वारा कराया जा रहा है। इन्विटेशन कार्ड में नीचे यशवंत क्लब मैनेजिंग कमेटी लिखा हुआ है।
/sootr/media/post_attachments/39206064-98e.jpg)
ये खबर भी पढ़िए....MPPSC का 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी, उम्मीदवार हुए निराश, इंटरव्यू शेड्यूल पर यह फैसला
क्या अगले चुनाव की तैयारी
इंदौर के यशवंत क्लब के द्विवार्षिक चुनाव जून 2026 में होने हैं। इसके लिए आमतौर पर दिसंबर-जनवरी से ही दावेदार और पैनल अपनी तैयारी शुरू कर देते हैं। अब क्लब में चर्चा हो रही है कि इस बार चुनाव से पहले पैनल को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए ऐसे आयोजनों को मंजूरी दी गई है।
खास बात ये है कि इस आयोजन के आयोजक खुद क्लब की मैनेजिंग कमेटी बन गई है। इस तरह से उनकी राजनीतिक ताकत बढ़ाने का भी एक तरीका बन सकता है।
ये खबरें भी पढ़ें....
MPPSC, ESB की मॉडल आंसर की पर क्या आपत्ति लगाना चाहिए, बिजली कंपनी पर आदेश से उठी नई बात
MPPSC सेट के उम्मीदवार KVS परीक्षा एक ही दिन होने से उलझे थे, द सूत्र ने उठाया था मुद्दा, आगे बढ़ी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us