/sootr/media/media_files/2025/12/17/mppsc-esb-exam-calendar-2026-adpo-food-safety-patwari-tet1-missing-2025-12-17-13-44-04.jpg)
INDORE.मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) और कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) का परीक्षा कैलेंडर जारी हो गया है। वहीं, दोनों ही कैलेंडर में कई सवाल युवाओं के मन में उठ रहे हैं।
कई परीक्षाओं का इंतजार, इंतजार ही रहा और यह कैलेंडर में ढूंढने से भी नहीं मिल रही हैं। इसमें सबसे बड़ा इंतजार फूड एंड सेफ्टी परीक्षा के बाकी बचे 53 पदों के लिए था।
वहीं, ईएसबी के साल 2025 के कैलेंडर में टेट 1 उच्च शिक्षक की परीक्षा घोषित थी। इसके बावजूद विज्ञापन नहीं आए और अब 2026 के कैलेंडर में तो यह गायब ही हो गई।
राज्य वन सेवा होगी, पीएससी कैलेंडर में यह भी
पीएससी के कैलेंडर में मुख्य तौर पर राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा 2026, स्टेट इंजीनियरिंग और असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा शामिल हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर लगातार तीसरी बार आ रही है। वहीं इस बार आयोग ने अलग से राज्य वन सेवा की मेंस भी शेड्यूल की है। यह साल 2025 में नहीं आई थी, इससे भी राहत मिली है।
लेकिन पीएससी कैलेंडर में यह नहीं है
इसमें एडीपीओ (सहायक जिला लोक अभियोजक) की परीक्षा के लिए अभी कोई विंडो घोषित नहीं हुई है। हालांकि आयोग ने परीक्षा शेड्यूल में गेप रखा है। माना जा रहा है कि विभागों से डिमांड पत्र आते ही बीच में शेड्यूल किया जाएगा। एडीपीओ के लिए भी युवा इंतजार कर रहे हैं।
इसके साथ ही फूड सेफ्टी ऑफिसर के बाकी बचे 53 पदों की परीक्षा की भी जानकारी नहीं है। पहले यह परीक्षा 120 पदों के लिए निकाली गई थी। इसके बाद, विज्ञापन रद्द हुआ और दूसरी बार केवल 67 पद ही निकाले गए। जबकि 53 पद कम हो गए।
बताया गया कि वित्त विभाग के फार्मूले के कारण एक साथ नहीं भरे जा सकते हैं। यह पद आगे आएंगे। लेकिन कैलेंडर में इसकी जानकारी नहीं है, क्योंकि विभाग ने डिमांड नहीं भेजी है। हालांकि यह डिमांड नए वित्त वर्ष अप्रैल 2026 में भेजा जाना संभावित है।
इसी तरह युवा कराधान सहायक की परीक्षा का भी इंतजार कर रहे हैं। वहीं, विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अभी इसके रिक्त पद एकत्र नहीं किए गए हैं। इसलिए अभी पीएससी को कोई डिमांड नहीं गई है।
ईएसबी के कैलेंडर में गायब हुई टेट 1
उधर, ईएसबी परीक्षा कैलेंडर में भी करीब 6 हजार पदों के लिए विविध भर्ती परीक्षाएं हैं। वहीं, इसमें वर्ग 1 उच्च शिक्षक (टेट 1) परीक्षा को गायब कर दिया गया है। इसके लिए पात्रता परीक्षा तक इस कैलेंडर में नहीं है।
साल 2025 के परीक्षा कैलेंडर में ईएसबी ने उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टेट 1 को शेड्यूल भी किया था। यह दिसंबर 2025 में प्रस्तावित थी। वहीं, यह परीक्षा नहीं आई और साल 2026 के कैलेंडर में तो इसे गायब ही कर दिया गया है। ना ही पात्रता परीक्षा रखी गई है। ऐसे में लाखों युवा काफी निराश हैं। ईएसबी से अभी इस पर कोई जवाब नहीं आया है।
/sootr/media/post_attachments/e98c4968-3fc.jpg)
पटवारी भर्ती भी नहीं दिख रही
वहीं साल 2023 में विधानसभा चुनाव के पहले बवाल मचा चुकी पटवारी भर्ती परीक्षा (जिसकी जांच रिपोर्ट कभी सार्वजनिक नहीं हुई) का फिर से इंतजार हो रहा है। ईएसबी के कैलेंडर में यह परीक्षा भी नहीं है। इसका भी युवा इंतजार कर रहे हैं, जबकि पटवारी के हजारों पद रिक्त हैं। बीती परीक्षा के दौरान भी कई पद खाली रह गए थे, क्योंकि घोटाले के बवाल के बाद कई चयनित जॉइनिंग में ही नहीं गए थे।
यह संभावित शेड्यूल है, कभी भी जुड़ सकती है भर्ती
हालांकि उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि यह भर्ती शेड्यूल केवल संभावित है। समय के साथ इसमें नई परीक्षाएं जुड़ सकती हैं और बदलाव हो सकता है। खासकर पीएससी ने परीक्षाओं में गेप इसी को देखते हुए दिया है, क्योंकि आयोग को भी उम्मीद है कि कुछ विभागों से डिमांड आएगी और परीक्षाएं संभावित हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/bd618a58-0f1.jpg)
/sootr/media/post_attachments/74dbf69a-736.jpg)