/sootr/media/media_files/2025/12/18/mppsc-set-exam-postponed-kvs-nvs-exam-conflict-2025-12-18-10-07-06.jpg)
INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक के पदों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 11 जनवरी को आयोजित करने का फैसला किया था। ये परीक्षा राज्य के 12 संभागीय मुख्यालयों पर होनी थी। इसमें करीब 1.46 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद थी।
लेकिन, हजारों उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) ने भी उसी दिन परीक्षा की तारीख रख दी थी।
इस मुद्दे को द सूत्र ने उठाया था, और अब इस पर असर हुआ है। मध्यप्रदेश पीएससी ने औपचारिक रूप से SET परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा कर दी है।
पीएससी ने यह जारी की सूचना
पीएससी ने औपचारिक सूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि सेट का आयोजन 11 जनवरी को होना था। इसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। परीक्षा की नई तारीख अलग से घोषित की जाएगी।
इसके साथ ही आयोग ने सेट में आवेदन के लिए फिर से विंडो भी खोल दी है। अब आवेदन से चूके आवेदक 1 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इससे भी राहत मिली है।
/sootr/media/post_attachments/04e70e56-b50.png)
ये खबर भी पढ़िए...MPPSC और ESB के परीक्षा कैलेंडर में ADPO, फूड सेफ्टी, पटवारी, TET1 नहीं, क्या होगा
नई परीक्षा कब संभावित
आयोग से मिली सूचना के अनुसार इसका फैसला स्टियरिंग कमेटी के जरिए किया जाएगा। इसके प्रमुख आयोग के सदस्य प्रोफेसर केके शर्मा हैं। हालांकि, इसे बहुत लंबा नहीं खींचा जाएगा। एक-डेढ़ माह के भीतर ही इसे आयोजित करने की बात आई है।
इसके पहले कमेटी के प्रमुख शर्मा ने इस संबंध में मंगलवार को बैठक की थी। इसमें तय हुआ कि इसे आगे बढ़ाया जाए। इसके बाद बुधवार 17 दिसंबर को इसकी औपचारिक सूचना जारी कर दी गई है।
/sootr/media/post_attachments/6efed552-373.png)
KVS और NVS की यह भर्ती है
केवीएस और एनवीएस के जरिए टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 10 और 11 जनवरी को होगी। इसके लिए हाल ही में सूचना जारी हुई है।
इसी के चलते इसमें और सेट दोनों परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार बुरी तरह उलझ गए थे। इसके लिए उम्मीदवारों के जरिए पीएससी से लगातार मांग की गई थी कि तिथि में हल्का बदलाव किया जाए। इसके लिए उम्मीदवारों द्वारा आयोग को कई ईमेल भेजे गए थे।
इस बार सेट में रिकॉर्ड उम्मीदवार
MPPSC SET के लिए इस साल 1.46 लाख आवेदकों ने 31 विषयों के लिए परीक्षा में आवेदन किया है। इस बार यह सबसे ज्यादा है। सेट के विज्ञापन पिछले दो सालों से लगातार आ रहे हैं।
इस तरह बढ़ रही आवेदनों की संख्या
साल 2017 में 46 हजार 565
साल 2019 में 48 हजार 646
साल 2022 में 1.02 लाख
साल 2024 में 1.21 लाख
साल 2025 में 1.46 लाख
बैठक के लिए यह बनी है कमेटी
आयोग के चेयरमैन डॉ. राजेश लाल मेहरा के जरिए बताया गया कि सेट परीक्षा के आयोजन से अभ्यर्थियों को लाभ हो रहा है। सेट के अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा ने सेट परीक्षा के आयोजन व्यवस्था की समीक्षा की है। प्रोफेसर शर्मा कमेटी के प्रमुख हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us