/sootr/media/media_files/2025/08/16/controversy-over-youth-congress-pakistan-independence-day-hashtag-2025-08-16-10-06-57.jpg)
मध्य प्रदेश के खेल, युवा और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने एमपी यूथ कांग्रेस पर एक गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की खुशी में डूबा हुआ था, तब मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस (MP Youth Congress) ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का हैश टैग अपने सोशल मीडिया पर डाला। यह विवादित मामला खरगोन में स्वतंत्रता दिवस के बाद रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान सामने आया।
विश्वास सारंग ने इस आरोप को और भी मजबूत करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी चीन और पाकिस्तान के पक्ष में बोलकर अपनी राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। सारंग ने दावा किया कि यूथ कांग्रेस का यह कदम पूरी तरह से देश के प्रति उनकी निष्ठा को संदिग्ध बनाता है।
विश्वास सारंग के द्वारा किए गए स्क्रीनशॉट के दावे
विश्वास सारंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के फेसबुक पेज से संबंधित पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। इस पोस्ट में 'वन्दे मातरम्' लिखा हुआ था और साथ ही तीन हैश टैग – pcc, Bhopal और 'Independence Day Pakistan' थे। यह पोस्ट अब यूथ कांग्रेस के पेज से हटा लिया गया है, लेकिन सारंग ने इस मामले को लेकर और भी कई सवाल उठाए।
पाकिस्तान परस्ती कांग्रेस के डीएनए में है!
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) August 15, 2025
भारत के स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान को शुभकामनाएं देता कांग्रेस का युवा विंग।
यही है कांग्रेस की मानसिकता और पाकिस्तान के प्रति प्रेम है ।@aajtak@IndiaTVHindi@indiatvnews@DainikBhaskar@BJP4MP@ZeeNews@RajatSharmaLivepic.twitter.com/Ve7zkPep2U
राहुल गांधी पर विश्वास सारंग का हमला
राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि वे चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलकर भारत में अपनी राजनीति को चमका रहे हैं। सारंग ने यह भी सवाल उठाया कि क्या जवाहरलाल नेहरू को वोट चोरी के जरिए प्रधानमंत्री बनाया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस संविधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा कर देश के सम्मान को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ये भी पढ़िए...
ये भी पढ़िए...MP News: राहुल गांधी के मेरी जान को खतरा वाले बयान पर सीएम मोहन यादव बोले- राहुल गांधी जी से लोकतंत्र को खतरा है
यूथ कांग्रेस की निष्क्रियता पर उठाया सवाल
विश्वास सारंग ने कहा कि यूथ कांग्रेस का यह कदम बहुत ही खतरनाक है। उन्होंने सवाल किया कि इस प्रकार के पोस्ट डालकर यूथ कांग्रेस क्या संदेश देना चाहती है?
राहुल गांधी और चुनाव आयोग पर आरोप
विश्वास सारंग ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देश में अपने अधिकारों को पीछे के रास्ते से हासिल करने की कोशिश की है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि राहुल गांधी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
सारंग ने चुनाव आयोग के कामकाजी तरीकों का समर्थन करते हुए कहा कि आयोग पूरी निष्पक्षता से काम कर रहा है और राहुल गांधी को अपनी असफलताओं का दोष चुनाव आयोग पर नहीं डालना चाहिए। ये भी पढ़िए
ये भी पढ़िए...आज कृष्णमय होगा मुख्यमंत्री आवास, 728 साल पुराने मंदिर में पूजा करेंगे सीएम मोहन यादव
सारंग का बयान और जनता की प्रतिक्रिया
विश्वास सारंग ने कहा कि जनता ने राहुल गांधी और कांग्रेस को नकारा कर दिया है। इस कारण वे अपनी स्थिति को सुधारने के लिए चुनाव आयोग को दोष दे रहे हैं। सारंग ने यह भी कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी से केवल भ्रम फैलता है और देश में असहमति की स्थिति उत्पन्न होती है।
बता दें कि, मध्य प्रदेश कांग्रेस और एमपी यूथ कांग्रेस की ओर से मंत्री विश्वास सारंग के दावे पर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़िए...PM Modi ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से क्या-क्या कहा
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩