/sootr/media/media_files/2025/08/13/cm-mohan-yadav-responds-rahul-gandhi-2025-08-13-20-12-08.jpg)
पुणे की एक अदालत में बुधवार को पेश हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मेरी जान को खतरा है। इस पर बुधवार शाम को विशाल तिरंगा यात्रा के बाद गांधी हाल में हुई प्रेस कांफ्रेस में सीएम डॉ. मोहन यादव ने जवाब दिया।
मोहन यादव ने कहा कि उन्हें कोई खतरा नहीं है, बल्कि राहुल गांधी से लोकतंत्र को खतरा है। वह वहीं गलतियां कर रहे हैं जो उनके परदादा, नाना आदि ने की और बाद में सभी माफी मांगते रहे। वोट की राजनीति करना कांग्रेस को महंगा पड़ता है।
सीएम ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला
सीएम मोहन यादव ने कहा कि वह ऐसे अच्छे विकास के माहौल में भी राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं। वह सभी एक-एक कर कदम उठा रहे हैं, जिसके चलते कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई थी।
दुर्भाग्य से कहना पड़ रहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट का, चुनाव आयोग का सेना का सभी का अपमान करते हैं। यह सभी लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ है, इन पर सवाल उठाएंगे तो लोकतंत्र को कैसे बचाएंगे।
चुनाव आयोग से आपत्ति तो शपथपत्र दें
सीएम ने कहा कि यदि चुनाव आयोग से शिकायत है तो जाकर मिलें शपथपत्र दें, आयोग की एक प्रक्रिया होती है। लेकिन जाएंगे नहीं, सड़क पर हंगामा करेंगे। जैसे चौकीदार, चौकीदार बोलकर माहौल बनाया था और फिर सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगकर बाहर आए थे। उनकी राजनीति से लोकतंत्र खतरे में आता है और दुश्मनों की बांछें खिल जाती है। पाकिस्तान में मिठाई बंट जाती है।
ये भी पढ़ें...एमपी को मिलेगी एक और वंदेभारत ट्रेन, इन दो शहरों का सफर होगा आसान
संविधान की पुस्तक लहराने से कुछ नहीं होगा
सीएम यहीं नहीं रूके,उन्होंने कहा कि सेना ने अभियान चलाया तो वह इसके सबूत मांगते हैं। उन्हें जनता के बीच काम करने की आदत डालना चाहिए। केवल संविधान की पुस्तक लहराने से कुछ नहीं होता है। उसका आचरण भी करें, उनकी पार्टी ने कई बार संविधान संशोधन कर कुचलने का प्रयास किया है।
देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर से है, साल 2047 तक देश को सिरमौर बनाने के लिए सभी सम्मिलित होकर इसी भाव से काम करते रहें।
ये भी पढ़ें...एमपी के इन जिलों में अगले साल शुरू होंगे तीन मेडिकल कॉलेज, भर्ती प्रक्रिया हुई तेज
इंदौर में कलेक्टर को ध्वजारोहण पर यह बोले सीएम
सीएम ने इंदौर से दो कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी ध्वजारोहण के लिए कलेक्टर को जिम्मेदारी देने के सवाल पर कहा कि हमारे पास 55 जिले हैं और मंत्री 32 ही है। जिले ज्यादा है मंत्री कम है। कुछ तो खाली रहेंगे और हम तो 26 जनवरी को झंड़वंदन के लिए आ जाएंगे, इसके लिए कहां मना है।
राजबाड़ा से गांधी हाल तक निकली तिरंगा यात्रा
वहीं इसके पहले सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इंदौर में राजबाड़ा से गांधी हाल तक विशाल तिरंगा यात्रा निकली। हल्की बारिश के बीच भी जमकर उत्साह देखा गया और हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।
कार्यकर्ता और आम लोग ‘जय श्रीराम’, ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते नजर आए। बीजेपी की यह यात्रा देशभक्ति को समर्पित ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन महादेव की सफलता पर भारत की सेना के सम्मान में निकाली गई।
यात्रा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, महेंद्र हडिया, मधु वर्मा, मनोज पटेल के साथ ही भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार व अन्य सभी हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा में शामिल हुए।
यात्रा में 100 से अधिक मंच सजाए गए
बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि यात्रा में पार्टी के 35 मंडलों के कार्यकर्ता, सभी मोर्चे प्रकोष्ठ, सामाजिक संस्थाएं, खेल एवं व्यापारी संगठन, युवा, महिला और औद्योगिक संगठन ने भाग लिया।
सभी मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में विधानसभाओं से तिरंगा यात्रा राजबाड़ा पहुंची, जहां मुख्यमंत्री मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान सौ से ज्यादा मंच लगाए गए।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧