पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं के मुद्दों पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन आज

मप्र युवा कांग्रेस आज भोपाल में परीक्षाओं में गड़बड़ी, पेपर लीक, और नर्सिंग घोटाले जैसे मुद्दों पर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। इसके साथ ही 'क्या हुआ तेरा वादा' अभियान के तहत एकत्रित युवाओं की शिकायतें सौंपेगी। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
युवा कांग्रेस घेराव
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में आज ( 30 अगस्त ) मप्र युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। इसका उद्देश्य परीक्षाओं में गड़बड़ी, पेपर लीक, नर्सिंग घोटाले और युवाओं से जुड़े अन्य मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना है।

इस घेराव में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव सहित प्रदेशभर के यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

'क्या हुआ तेरा वादा' अभियान का समापन

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने बताया कि लगभग दो महीने पहले शुरू हुए 'क्या हुआ तेरा वादा' अभियान के तहत साढ़े चार लाख से अधिक युवाओं ने अपनी समस्याएं और पीड़ा व्यक्त करते हुए पोस्टकार्ड लिखे थे। इस अभियान का समापन आज किया जाएगा। ये सभी पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को सौंपे जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस का विधानसभा घेराव, रायपुर मेयर बेसुध हुए, PCC चीफ बैज के कपड़े फटे

युवाओं के मुद्दे

मितेंद्र ने कहा कि 2018 और 2023 में बीजेपी ने नौकरियों को लेकर कई वादे किए थे, लेकिन आज तक 80 हजार पदों के लिए फॉर्म भरने वाले 80 लाख युवाओं में से किसी को भी नौकरी नहीं मिली। नर्सिंग घोटाले में सीबीआई जांच के बावजूद भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं। इस संबंध में केवल कुछ व्यक्तियों को बर्खास्त किया गया है, जबकि असली दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस चलाएगी नारी न्याय आंदोलन, 28 अगस्त को होगी बैठक

युवा कांग्रेस की पांच मुख्य मांगें

  • युवाओं को ढाई लाख नौकरियां कब मिलेंगी? सरकार ने चुनावों में नौकरी देने का वादा किया था।
  • 1.3 करोड़ आवास बहनों को कब मिलेंगे? सरकार ने मध्य प्रदेश की बहनों को आवास देने का वादा किया था।
  • सरकारी नौकरी की परीक्षा फॉर्म फीस कब माफ होगी?
  • नर्सिंग घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी कब होगी?
  • देश के किसानों को एमएसपी (MSP) कब मिलेगी?

pratibha rana

thesootr links


  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जीतू पटवारी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव मध्य प्रदेश कांग्रेस Youth Congress protest मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पेपर लीक घोटाला मध्य प्रदेश कांग्रेस की रणनीति युवा कांग्रेस घेराव