/sootr/media/media_files/2024/12/27/8uoEfkxMHXD6hhGeqhOu.jpg)
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बारे में जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यहां एक युवक ने इटारसी से जबलपुर तक 290 किमी की दूरी बिना टिकट के ट्रेन के पहिए के नीचे सफर करते हुए तय कर ली। यह घटना गुरुवार शाम की है, जब दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन आउटर स्टेशन पर पहुंची और जांच के दौरान रेलवे कर्मचारियों की नजर एस-4 कोच के नीचे एक युवक पर पड़ी, जो ट्रेन के पहिए के बीच छिपा हुआ था।
MP से कुंभ मेले के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल
रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई की
रेलवे कर्मचारियों ने युवक को देख तुरंत लोको पायलट को इसकी जानकारी दी है और ट्रेन को रुकवाया। बाद में, कर्मचारियों ने ट्रॉली में छिपे हुए युवक को बाहर निकाला। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके पास टिकट के पैसे नहीं थे, इसलिए वह ट्रेन के पहिए के बीच सफर कर रहा था।
जबलपुर, मध्य प्रदेश : ट्रेन के पहियों के पास लेटकर 290 किलोमीटर तक किया सफर, रेलवे अधिकारियों ने युवक को RPF के हवाले किया।#Railway#MadhyaPradesh#jabalpur#mpnews#TheSootr@RailMinIndia@wc_railwaypic.twitter.com/ogkJP6W7MG
— TheSootr (@TheSootr) December 27, 2024
पिता की मौत के गम में बेटियां ट्रेन के सामने कूदीं , एक की मौत
पुलिस कर रही जांच
यह युवक कौन था और कहां से आया था, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि युवक की पहचान जुटाई जा रही है। इस मामले की जांच आरपीएफ पुलिस को सौंप दी गई है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक