पिता की मौत के गम में बेटियां ट्रेन के सामने कूदीं , एक की मौत

गोंदवारा के रहने वाले विजय अग्रवाल की बीमारी के बाद इलाज के दौरान AIIMS में मौत हो गई। पिता की मौत के बाद उनकी दो बेटियों आंचल (30) और फूल कुमारी (28) को गहरा सदमा लगा।

author-image
Marut raj
New Update
Daughter dies in grief over father death the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Daughter dies in grief over father's death : रायपुर से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां पर पिता की मौत के गम में बेटियां ट्रेन के सामने कूद गईं। इनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। पिता का इलाज के दौरान एम्स में निधन हो गया था।

Sunny Leone का हो रहा महतारी वंदन, हर महीने खाते में जा रही राशि

पिता और बेटी का एकसाथ अंतिम संस्कार

जानकारी के अनुसार गोंदवारा के रहने वाले विजय अग्रवाल की बीमारी के बाद इलाज के दौरान AIIMS अस्पताल में मौत हो गई। पिता की मौत के बाद उनकी दो बेटियों आंचल (30) और फूल कुमारी (28) को गहरा सदमा लगा। दोनों बेटियां इस सदमे का सामना नहीं कर पाईं।

डीएसपी ने डॉक्टर की पत्नी से मारपीट कर किया रेप , FIR दर्ज

हावड़ा मुंबई रेलवे लाइन से गुजर रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के सामने दोनों बेटियां कूद गईं। आंचल का सिर बुरी तरह कुचला गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं फूल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव, प्रशासक बैठेंगे

इस घटना के बाद पिता और एक बेटी का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। इस घटना के बाद परिवार में गहरा शोक है। खमतराई थाना पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

पंचायत चुनाव में आरक्षण की लॉटरी पर लगी रोक, आदेश जारी

FAQ

इस घटना में कौन-कौन शामिल थे ?
इस घटना में विजय अग्रवाल (पिता) और उनकी दो बेटियां, आंचल (30) और फूल कुमारी (28), शामिल थीं। विजय अग्रवाल का निधन इलाज के दौरान AIIMS में हुआ था, जिसके बाद बेटियों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की कोशिश की।
बेटियों ने यह कदम क्यों उठाया ?
पिता की मौत के गहरे सदमे को सहन न कर पाने के कारण दोनों बेटियों ने यह कदम उठाया।
इस घटना का क्या परिणाम हुआ ?
ट्रेन के सामने कूदने से आंचल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फूल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिता विजय अग्रवाल और बेटी आंचल का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया।

 

cg news in hindi रायपुर न्यूज cg news update cg news hindi CG News रायपुर खुदकुशी छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today raipur suicide raipur suicide case cg news live news