/sootr/media/post_banners/490092883ec11ec9fb01217ddf98574d6499bd7718289b860302dfd23a8f26c5.jpg)
मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान सरकार के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार शाम राजस्थान के सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों प्रमुख सचिवों और सचिवों के साथ मुलाकात की और पहली बैठक में ही भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखने का संदेश दिया।
डेढ़ घंटे तक एक परिचयात्मक बैठक की
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2 दिन से दिल्ली में थे। सोमवार दोपहर बाद जयपुर पहुंचने पर सचिवालय में शाम को उन्होंने राजस्थान के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक एक परिचयात्मक बैठक की। बैठक का कोई एजेंडा तय नहीं किया गया था। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया और सरकार की प्राथमिकता भी बताई।
लोगों की भलाई के लिए जितना काम कर सकते हैं वह करें
उन्होंने बैठक में कहा कि मैं किसी भी अधिकारी के लिए किसी तरह के पूर्वाग्रह के साथ बैठक में नहीं आया हूं लेकिन इतना जरूर है कि सरकार सर्विस डिलीवरी पर पूरा फोकस रखना चाहती है और भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग भाग्यशाली हैं कि जनता का काम करने का मौका आप लोगों को मिला है। यह मौका हजारों लाखों लोगों में से किसी किसी को मिलता है और आप चंद भाग्यशाली लोगों में है। ऐसे में इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और लोगों की भलाई के लिए जितना कम कर सकते हैं वह करें।
हर विभाग की 100 दिन के कार्य योजना बनाएं
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले 25 वर्ष में राजस्थान को हमें कहां ले जाना है इस दृष्टि से विभाग की योजनाएं बनाएं और और हर विभाग की 100 दिन के कार्य योजना बनाएं। इसके लिए भाजपा के घोषणा पत्र को भी अच्छी तरह पढ़ ले और इसके आधार पर ही 100 दिन के कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें।
बैठक में सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव टी रविकांत सहित सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us