JAIPUR. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के मामले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी एनआईए को दी जा रही है। राजस्थान सरकार ने इस बारे में एनआईए को पत्र लिखे भेज दिया है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हस्ताक्षर से प्रस्ताव भेजा गया है। दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने इसकी पुष्टि की है।
कई राज्यों में सक्रिय है हत्याकांड का मास्टरमाइंड
राजस्थान सरकार के गृह विभाग की ओर से गए भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि इस मामले के जो मुख्य आरोपी या मास्टरमाइंड है कई राज्यों में सक्रिय है। ऐसे में यह राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय बन जाता है और इसीलिए इसकी जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को करनी चाहिए। गौरतलब है कि इस मामले में हत्याकांड की लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने ली है जो एक इंटर स्टेट गैंग है। राजपूत समाज की ओर से भी यही मांग सरकार से की गई थी।
गहलोत ने की पुष्टि, कहा मुझे भेजना पड़ा पत्र
शनिवार को दिल्ली पहुंचे करवट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई। एनआईए जांच के लिए केंद्र सरकार को मुझे लिखकर भेजना पड़ा। एनआईए जांच का लेटर मेरे साइन से गया है कि इस मर्डर की जांच एनआईए से होनी चाहिए, हमें ऑब्जेक्शन नहीं है। जबकि यह काम नए मुख्यमंत्री का था। राज्यपाल ने मुझे कार्यवाहक सीएम बना रखा है,जब तक नया सीएम शपथ नहीं ले, मुझे कार्रवाई करनी पड़ती है। मैं चाहता हूं जल्दी इसका फैसला हो।