/sootr/media/media_files/2025/12/19/justice-anup-kumar-dhand-2025-12-19-11-58-08.jpg)
Photograph: (the sootr)
Ajmer: राजस्थान के अजमेर जिले में सड़क हादसा हो गया। हादसे में राजस्थान हाईकोर्ट के जज जस्टिस अनूप कुमार ढांड घायल हो गए। घटना गुरूवार रात करीब साढ़े आठ बजे सराधना गांव की पुलिया के पास हुई। हाईकोर्ट के जज की गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे ने न्यायिक क्षेत्र में हलचल मचा दी है। ऐसे हादसे दुर्लभ होते हैं और उनकी गंभीरता ने सभी को चौंका दिया है।
कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया
हादसे के बाद अधिकारियों को सूचना
हादसे के तुरंत बाद जज के ड्राइवर और पीएसओ ने अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद घटना स्थल पर मदद पहुंचाने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई। अजमेर के सीजेएम और अन्य उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। इसके अलावा अजमेर के कलेक्टर और एसपी ने भी बिना देरी के मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। उनकी तत्परता ने स्थिति को और बिगड़ने से रोका और राहत कार्यों में मदद की।
रिपोर्ट कार्ड : राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे, CM भजनलाल शर्मा ने लगाई दावों की झड़ी, योजनाएं गिनवाईं
अजमेर के निजी अस्पताल में भर्ती
घायल जज को तुरंत अजमेर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज शुरू किया। अस्पताल में उनकी हालत पर निगरानी रखी जा रही है और डॉक्टर विभिन्न जांचों से उनकी स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं। इस घटना ने सुरक्षा से संबंधित सवालों को जन्म दिया है और इसकी जांच अभी जारी है।
जस्टिस अनूप कुमार ढांड का सफर
जस्टिस अनूप कुमार ढांड 18 अक्टूबर 2021 को राजस्थान हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्त हुए थे। इससे पहले उन्होंने 14 जनवरी 1995 को बार काउंसिल में नामांकन किया था और 26 वर्षों तक राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस की थी। जस्टिस ढांड ने मुख्य रूप से आपराधिक, सेवा संबंधी और विधिक मामलों में कार्य किया।
इसके अलावा जस्टिस ढांड ने राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड, राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम, राजस्थान वित्त निगम, राजस्थान आवास मंडल और विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के लिए स्थायी अधिवक्ता के रूप में भी कार्य किया था।
तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान
मुख्य बिंदु
सड़क हादसा: जस्टिस अनूप कुमार ढांड का सड़क हादसा 19 दिसंबर को रात करीब साढ़े आठ बजे सराधना गांव की पुलिया के पास हुआ।
इलाज जारी: हादसे के बाद जस्टिस ढांड को अजमेर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज शुरू किया गया।
जज का कैरियर: जस्टिस अनूप कुमार ढांड ने 18 अक्टूबर 2021 को राजस्थान हाईकोर्ट में जज के रूप में शपथ ली थी। इससे पहले उन्होंने 26 वर्षों तक राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस की थी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us