मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह पर विराम लगाएंगे अमित शाह, दौरा 17 जुलाई को, जानें दौरे की डीटेल रिपोर्ट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 जुलाई को राजधानी जयपुर आ रहे हैं। अमित शाह जयपुर में सहकार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जहां वे सहकारिता और संगठन के मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों पर भी बात हो सकती है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
cm bhajan lal with aamit shah

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगामी जयपुर दौरा राज्य में राजनीतिक और सहकारी गतिविधियों के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। वे 17 जुलाई को जयपुर पहुंचेंगे और वहां आयोजित होने वाले सहकार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गृहमंत्री को राजस्थान आने का न्यौता दिया था। 

इस सम्मेलन का आयोजन इस साल के अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत किया जा रहा है, जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2025 में घोषित किया था। इस मौके पर, केंद्र सरकार ने राज्यों को सहकारिता के 54 टास्क सौंपे हैं, जिनमें से कुछ राज्य में अब लागू हो रहे हैं। 

सरकार और संगठन से करेंगे वन-टू-वन चर्चा 

 गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा सिर्फ सहकारिता सम्मेलन के उद्घाटन तक सीमित नहीं रहेगा। माना जा रहा है कि वे इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ सरकार और संगठन के मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं। राजस्थान में बीजेपी की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर कई महीनों से मंथन हो रहा है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में फर्जी बॉन्ड घोटाला, 78 डॉक्टरों  के नाम आए सामने

राजस्थान विद्युत विभाग में 1947 तकनीशियन पदों पर भर्ती की घोषणा, जानें कैसे मिलेगी नौकरी

फाइनल हो सकते हैं कार्यकारिणी के नाम

राज्य में नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब कार्यकारिणी गठन पर चर्चा हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने केंद्रीय नेतृत्व को कार्यकारिणी के लिए नामों की सूची भेजी है। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व से अभी तक कोई अनुमोदन नहीं मिला है। इस दौरान शाह संगठनात्मक मुद्दों पर भी बात कर सकते हैं, ताकि भविष्य में पार्टी को और मजबूत बनाया जा सके। 

मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों पर लगेगा विराम

राजस्थान में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष भी बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री बदलने व सीएम भजनलाल को संभलकर रहने की सलाह दे रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा इस संदर्भ में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, वे इस तरह की अपफवाहों पर विराम भी लगा सकते है। गृहमंत्री इस दौरे के दौरान प्रदेश के सीनियर भाजपा नेताओं से भी चर्चा कर स्पष्ट संदेश दे सकते है।  

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान कैबिनेट बैठक चार महीने से नहीं, सरकार में सर्कुलर से हो रहे बड़े काम

राजस्थान में भूकंप के झटके, 4.4 तीव्रता से कांपा दिल्ली NCR

सहकारिता सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

गृहमंत्री अमित शाह जयपुर में आयोजित सहकार सम्मेलन में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही सहकारिता की योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ प्रदान करेंगे। वे 17 जुलाई को जयपुर पहुंचेंगे और वहां आयोजित होने वाले सहकार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। राजस्थान सरकार सहकारिता से जुडी दो महत्वपूर्ण योजनाएं इस समय प्रदेश में चला रही है, इनमें म्हारों खातों, म्हारों बैंक और गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना प्रमुख है। इन योजनाओं ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष प्रभाव डाला है। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

राजस्थान बीजेपी गृह मंत्री अमित शाह जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री सहकारिता