/sootr/media/media_files/2025/07/10/cm-bhajan-lal-with-aamit-shah-2025-07-10-14-01-58.jpg)
Photograph: (the sootr)
इस सम्मेलन का आयोजन इस साल के अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत किया जा रहा है, जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2025 में घोषित किया था। इस मौके पर, केंद्र सरकार ने राज्यों को सहकारिता के 54 टास्क सौंपे हैं, जिनमें से कुछ राज्य में अब लागू हो रहे हैं।
सरकार और संगठन से करेंगे वन-टू-वन चर्चा
गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा सिर्फ सहकारिता सम्मेलन के उद्घाटन तक सीमित नहीं रहेगा। माना जा रहा है कि वे इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ सरकार और संगठन के मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं। राजस्थान में बीजेपी की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर कई महीनों से मंथन हो रहा है।
यह खबरें भी पढ़ें...
राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में फर्जी बॉन्ड घोटाला, 78 डॉक्टरों के नाम आए सामने
राजस्थान विद्युत विभाग में 1947 तकनीशियन पदों पर भर्ती की घोषणा, जानें कैसे मिलेगी नौकरी
फाइनल हो सकते हैं कार्यकारिणी के नाम
राज्य में नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब कार्यकारिणी गठन पर चर्चा हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने केंद्रीय नेतृत्व को कार्यकारिणी के लिए नामों की सूची भेजी है। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व से अभी तक कोई अनुमोदन नहीं मिला है। इस दौरान शाह संगठनात्मक मुद्दों पर भी बात कर सकते हैं, ताकि भविष्य में पार्टी को और मजबूत बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों पर लगेगा विराम
राजस्थान में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष भी बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री बदलने व सीएम भजनलाल को संभलकर रहने की सलाह दे रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा इस संदर्भ में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, वे इस तरह की अपफवाहों पर विराम भी लगा सकते है। गृहमंत्री इस दौरे के दौरान प्रदेश के सीनियर भाजपा नेताओं से भी चर्चा कर स्पष्ट संदेश दे सकते है।
यह खबरें भी पढ़ें...
राजस्थान कैबिनेट बैठक चार महीने से नहीं, सरकार में सर्कुलर से हो रहे बड़े काम
राजस्थान में भूकंप के झटके, 4.4 तीव्रता से कांपा दिल्ली NCR
सहकारिता सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
गृहमंत्री अमित शाह जयपुर में आयोजित सहकार सम्मेलन में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही सहकारिता की योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ प्रदान करेंगे। वे 17 जुलाई को जयपुर पहुंचेंगे और वहां आयोजित होने वाले सहकार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। राजस्थान सरकार सहकारिता से जुडी दो महत्वपूर्ण योजनाएं इस समय प्रदेश में चला रही है, इनमें म्हारों खातों, म्हारों बैंक और गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना प्रमुख है। इन योजनाओं ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष प्रभाव डाला है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩