अमित शाह आज जोधपुर में, राजस्थान के नेत्रहीन बच्चों को देंगे ये बड़ी सौगात

गृह मंत्री अमित शाह 21 सितंबर को जोधपुर में पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। यहां दृष्टिबाधित छात्रों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
amit-shah-rajasthan-jodhpur-blind-college-foundation

Photograph: (TheSootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 21 सितंबर 2025 को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएँगे। वे दोपहर 3:50 बजे विशेष विमान (special aircraft) से जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उसके तुरंत बाद 3:55 बजे रामराज नगर (Ramraj Nagar), चोखा क्षेत्र में स्थित पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय (Parasmal Bohra Blind College) के लिए प्रस्थान करेंगे। शिलान्यास समारोह दोपहर 4:10 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान अमित शाह छात्र‑छात्राओं से संवाद  करेंगे और प्रबंधन की टीम से मिलेंगे। शाम 5:50 बजे एयरपोर्ट वापसी होगी, और 5:55 बजे सूरत, गुजरात  के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दें, अमित शाह का यह दो महीने में दूसरा राजस्थान दौरा है। इससे पहले 17 जुलाई 2025 को वे जयपुर (अमित शाह का राजस्थान दौरा) आए थे।

यह खबर भी देखें...

पीएम मोदी देंगे राजस्थान और मध्यप्रदेश को सौगात, शुरू करेंगे 1.21 लाख करोड़ की परियोजनाएं

amit-shah-rajasthan-jodhpur-blind-college-foundation
Photograph: (TheSootr)

यह खबर भी देखें...

इस बार 102 निकायों में बनेंगे आरक्षित वर्ग के अध्यक्ष, जानें वार्ड पुनर्गठन और परिसीमन का पूरा मामला

अमित शाह के दौरे के महत्वपूर्ण तथ्य

  • तिथि एवं समय: 21 सितंबर 2025, दोपहर 3:50 बजे से शिलान्यास समारोह शुरू होगा।

  • स्थान: रामराज नगर, चोखा, जोधपुर।

  • संस्थान: पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय।

  • उद्देश्य: दृष्टिबाधित छात्रों के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण एवं आधुनिक सुविधाएँ।

  • सरकारी भागीदारी: अमित शाह द्वारा शिलान्यास।

पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय क्या है?

पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय की स्थापना 15 अगस्त 1977 को सुशीला बोहरा द्वारा दो नेत्रहीन बच्चों के साथ एक पुराने मंदिर में की गई थी। आज इस संस्थान के माध्यम से 1,251 छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। पिछले 48 वर्षों में इस संस्थान ने 4,626 नेत्रहीन, मूक-बधिर और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षित और प्रशिक्षित कर समाज में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

साल 2022 में स्व. पारसमल बोहरा की स्मृति में राजस्थान का पहला आवासीय नेत्रहीन महाविद्यालय स्थापित किया गया। महाविद्यालय में छात्रों के लिए कंप्यूटर स्क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर, ब्रेल प्रेस, ऑडियोबुक लाइब्रेरी जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा, आवास, व्यावसायिक प्रशिक्षण और अन्य शिक्षा-संबंधी उपकरण भी प्रदान किए जाते हैं, जिससे उनकी शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में मदद मिलती है।

amit-shah-rajasthan-jodhpur-blind-college-foundation
Photograph: (TheSootr)

यह खबर भी देखें...

डूसू चुनाव में जीता राजस्थान का बेटा राहुल, बेटी जोसलीन को मिली करारी हार

अमित शाह का जोधपुर दौरा को लेकर सुरक्षा‑प्रबंध और तैयारियाँ

  • जोधपुर प्रशासन (Jodhpur administration) ने एयरपोर्ट (airport) से रामराज नगर तक के मार्ग में सुरक्षा (security) के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

  • पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी समय‑समय पर स्थल निरीक्षण (site inspection) कर रहे हैं ताकि कोई चूक न हो।

  • कार्यक्रम में संभावित भीड़ (expected crowd), मीडिया की मौजूदगी और शिष्टाचार (protocol) की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

 कॉलेज में आधुनिक सुविधाएँ एवं छात्र‑कल्याण

  • महाविद्यालय में कंप्यूटर स्क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर (screen reader software), ब्रेल प्रेस (Braille press), ऑडियोबुक पुस्तकालय (audiobook library) जैसी आधुनिक तकनीक‑उपकरण उपलब्ध हैं।

  • नि:शुल्क शिक्षा (free education), छात्रावास (hostel facility), व्यावसायिक प्रशिक्षण (vocational training), और अन्य आवश्यक शैक्षणिक संसाधन (educational resources) प्रदान किए जाते हैं।

  • विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के सशक्तिकरण (empowerment) पर ध्यान दिया गया है, ताकि वे समाज में समान अवसर प्राप्त कर सकें।

यह खबर भी देखें...

राजस्थान मौसम अलर्ट : आज सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें कब विदा लेगा मानसून

FAQ

1. पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय शिलान्यास का क्या महत्व है?
शिलान्यास से नया भवन बनेगा जो दृष्टिबाधित छात्रों को आधुनिक सुविधाएँ, शिक्षा‑प्रशिक्षण, छात्रावास आदि बेहतर रूप में देगा। इस पेशकश से उनके पढ़ने‑लिखने और आत्मनिर्भर बनने की राह सुगम होगी।
2. पारसमल बोहरा महाविद्यालय की स्थापना कब हुई और कितने छात्र‑छात्राएँ इससे जुड़े हैं?
पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय की स्थापना 1 अगस्त 2022 को रामराज नगर, चोखा, जोधपुर में हुई थी। वर्तमान में लगभग 1,251 छात्र‑छात्राएँ शिक्षा ग्रहण कर रही हैं और पिछले दशकों में कुल मिलाकर 4,626 बच्चों ने संस्थान से लाभ लिया है।
3. छात्रों के लिए कैसी‑सी आधुनिक सुविधाएँ होंगी?
कंप्यूटर स्क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर, ब्रेल प्रेस, ऑडियोबुक लाइब्रेरी जैसी तकनीकी सुविधाएँ होंगी। साथ ही नि:शुल्क शिक्षा, छात्रावास और व्यावसायिक प्रशिक्षण भी उपलब्ध होगा।
4. अमित शाह का शिलान्यास समारोह का समय‑कार्यक्रम क्या है?
21 सितंबर 2025 को दोपहर 3:50 बजे एयरपोर्ट आगमन, 3:55 बजे रामराज नगर के लिए प्रस्थान, 4:10 बजे समारोह शुरू, शाम 5:30 बजे समारोह समाप्त, 5:55 बजे सूरत के लिए रवाना।
5. प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्थाएँ कैसे सुनिश्चित की हैं?
एयरपोर्ट से रामराज नगर तक सुरक्षा प्रबंध कड़े हैं। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण समय‑समय पर हो रहा है। भीड़‑प्रबंधन, यातायात एवं मीडिया प्रबंधन की तैयारी की गई है।

अमित शाह का राजस्थान दौरा अमित शाह का जोधपुर दौरा पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय अमित शाह
Advertisment