/sootr/media/media_files/2025/09/25/modi-tour-rajasthan-projects-banswara-2025-09-25-16-56-45.jpg)
Photograph: (TheSootr)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर 2025 को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के नापला पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने1.21 लाख करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों की स्वच्छ ऊर्जा, परिवहन, और ऊर्जा क्षेत्रों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। बता दें कि इसमें ऊर्जा, जल, स्वास्थ्य, सड़क, कृषि, तकनीक, रोजगार और अन्य योजनाएं शामिल हैं। इनमें सबसे प्रमुख बांसवाड़ा जिले की माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना है, जिसकी लागत करीब 42,000 करोड़ रुपए है। पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया। रावतभाटा के बाद यह राजस्थान का दूसरा परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट है। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 जिलों की 15 पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनकी अनुमानित लागत 5,884 करोड़ है।
डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में राजस्थान लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज बांसवाड़ा से हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास प्रदेश की प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2025
https://t.co/ZpKglgGMdl
यह खबर भी देखें...
राजस्थान में कसेगी साइबर अपराध पर लगाम, जानें कैसे बनाया पुलिस अधिकारियों को सक्षम
प्रधानमंत्री मोदी ने इन योजनाओं का किया लोकार्पण
- 1400 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं एवं 925 मेगावाट का नोख सोलर पार्क, फलौदी (10710 करोड़ रुपए)
- पीएम कुसुम-सी के तहत 895 मेगावाट के विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र (3,132 करोड़ रुपए)
- ईसरदा बांध, धौलपुर लिट, बत्तीसानाला एवं अन्य सिंचाई परियोजनाओं के कार्य (2,365 करोड़)
- बाडमेर, अजमेर, ब्यावर, डूंगरपुर, भर्तृहरि नगर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर जिलों में 7 सड़कों के कार्य (1.758 करोड़ रुपए)
- बाड़मेर जिले में 220 केवी जीएसएस व लाईन निर्माण (142 करोड़ रुपए)
- डीडवाना-कुचामन में सीवरेज एवं झुंझुनूं में सीवरेज व जल प्रदाय परियोजना का कार्य (226 करोड़)
- आइ.टी. डवलपमेन्ट एण्ड ई-गवर्नेन्स सेन्टर (140 करोड़ रुपए) भरतपुर में आरबीएम चिकित्सालय में 250 बैडेड अस्पताल (128 करोड़)
प्रधानमंत्री मोदी ने इन योजनाओं का किया शिलान्यास
- 2800 मेगावाट की माही बांसवाडा परमाणु विद्युत परियोजना (42 हजार करोड़ रुपए)
- बीकानेर जिले में 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना (8,500 करोड़)
- जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर व बीकानेर में 15.5 गीगावाट क्षमता की विद्युत प्रसारण लाइन (13,183 करोड़)
- बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, दौसा, चूरू, अजमेर, भीलवाडा, सीकर जिलों में 15 पेयजल परियोजनाएं (5.884 करोड़ रुपए)
- भरतपुर में 2 लाईओवर, बनास नदी पर पुल निर्माण तथा 119 अटल प्रगति पथों का निर्माण (878 करोड़)
- बीकानेर एवं जैसलमेर जिलों में 220 केवी के 3 जीएसएस व सबन्धित लाइनों के कार्य (348 करोड़ रुपए)
22 माह में 16वीं बार राजस्थान आए मोदी
राजस्थान में भाजपा सरकार के 22 माह के कार्यकाल में यह 16वां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजस्थान दौरा है। 15 दिसंबर 2023 को भजनलाल शर्मा के सीएम बनने के बाद से मोदी प्रदेश में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने शपथ समारोह में भाग लिया था। 8 बार वे चुनावी सभाओं और 7 बार प्रशासनिक व विकास कार्यों से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल हुए। अगस्त 2024 में जोधपुर में हाईकोर्ट की प्लेटिनम जुबली में उन्होंने ई समन वारंट के लिए ई सेवा त्वरित ऐप लॉन्च किया। दिसंबर में राइजिंग राजस्थान और ईआरसीपी के पहले फेज का शिलान्यास किया। मई 2025 में बीकानेर दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला था।
यह खबर भी देखें...
राजस्थान में एमबीबीएस और बीडीएस की 2511 सीटें खाली, जानें कैसे करें कॉलेज का चुनाव
15 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र
PM नरेन्द्र मोदी ने 5778 पशु परिचरों, 4197 कनिष्ठ सहायकों, 1800 कनिष्ठ अनुदेशकों, 1464 कनिष्ठ अभियंताओं, तृतीय श्रेणी लेवल-2 के 1200 अध्यापकों, अन्य पदों और अनुकंपात्मक नियुक्ति सहित 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।
यह खबर भी देखें...
इस बार 102 निकायों में बनेंगे आरक्षित वर्ग के अध्यक्ष, जानें वार्ड पुनर्गठन और परिसीमन का पूरा मामला
1.21 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का महत्व
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 25 सितंबर 2025 को घोषित की जाने वाली इन परियोजनाओं का महत्व राज्य के विकास और समृद्धि के लिए अत्यधिक है। इन परियोजनाओं में स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं, जिनमें सौर ऊर्जा (Solar Energy), पवन ऊर्जा (Wind Energy), और परमाणु ऊर्जा (Nuclear Energy) शामिल हैं, राजस्थान और अन्य राज्यों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा भी करेंगी।
इस समय में, जब जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा संकट की चुनौतियाँ बढ़ रही हैं, ऐसी स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं से राज्य और देश को महत्वपूर्ण लाभ होगा। राजस्थान में इन परियोजनाओं से स्थानीय रोजगार सृजन भी होगा और इससे प्रदेश का विकास तेज़ी से होगा।
यह खबर भी देखें...
राजस्थान मौसम अलर्ट : आज आठ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें कब विदा लेगा मानसून
माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र क्या है?
मुख्य विशेषताएं:
परियोजना की समय सीमा:
सुरक्षा और मजबूती:
प्रोजेक्ट के तहत हो रहे अन्य कार्य:
| |
प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई वन्दे भारत को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बांसवाड़ा दौरा में बीकानेर-दिल्ली कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express), जोधपुर-दिल्ली कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस, और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (Udaipur City-Chandigarh Express) को हरी झंडी दिखाई।। इन तेज़ रफ्तार ट्रेन सेवाओं के माध्यम से राजस्थान में यात्री परिवहन की क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
कुसुम योजना के लाभार्थियों से किया संवाद
प्रधानमंत्री मोदी कुसुम योजना (KUSUM Scheme) के लाभार्थियों से संवाद किया। कुसुम योजना का उद्देश्य किसानों को स्वच्छ ऊर्जा प्राप्त करने में मदद करना है, जिससे उनके कृषि कार्य में सहूलियत हो और वे अपनी ऊर्जा जरूरतों को सौर ऊर्जा से पूरा कर सकें। यह योजना ग्रामीण इलाकों में ऊर्जा की समस्या को हल करने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है, और इससे देश की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us