धौलपुर में बजरी माफियाओं का आतंक, वनकर्मी लड़ रहा हैं जिंदगी की जंग

राजस्थान के धौलपुर में बजरी माफिया के हमले से वनकर्मी हुआ घायल। ड्यूटी के दौरान वनकर्मी की टैक्टर से कुचल दिया जिससे उनके शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह चकना-चूर हो गया।

author-image
Ashish Bhardwaj
New Update
dholpur

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर में बजरी माफियाओं का आतंक इस कदर बड़ चुका है कि वनकर्मियों की जान पर भी बन आई है। धौलपुर में 7 जनवरी एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं। इस  घटना में एक वनकर्मी जितेंद्र सिंह शेखावत मौत की जंग लड़ रहा हैं। फ़िलहाल शेखावत जयपुर के अपैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। डॉक्टरों  के मुताबिक अत्यधिक खून प्रवाह के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई हैं। 

पूर्व मंत्री महेश जोशी की मुश्किलें बढ़ी, राज्यपाल ने दी अभियोजन की मंजूरी

रात के समय हुई घटना 

रेंजर देवेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, जितेंद्र की तबीयत कुछ खराब थी और वह दवा लेने के लिए रात करीब 12 बजे पैदल ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। यह हमला इतना अचानक था कि जितेंद्र को संभलने का मौका तक नहीं मिला। तेज रफ़्तार ट्रैक्टर रौंदते हुए निकल गया, जिससे उनका निचला हिस्सा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

​रिश्वत में मांगे दो लाख, लेकिन शक पर नहीं लिए पैसे, एसीबी ने दर्ज किया मामला

घटना स्थल पर खून ही खून 

जब साथी वनकर्मी नरेश वर्मा, जगदीश और घनश्याम मौके पर पहुंचे, तो उनका दिल दहल गया। जितेंद्र खून से सने पड़े थे। खून इतना बहा कि उनकी वर्दी का रंग काला हो गया था। वनकर्मियों ने तुरंत घायल जितेंद्र को सरमथुरा से करौली अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। 

एमपी-सीजी और राजस्थान में 8 जनवरी की रात: कड़ाके की सर्दी और कोहरे का असर

पुलिस ने की जांच शुरू

सरमथुरा पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि बजरी माफिया ने वन विभाग के कर्मचारी जितेंद्र सिंह शेखावत को टक्कर मारी है और वे फिलहाल जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सकें। 

राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती: 1100 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका

पूर्व फौजी था वनकर्मी जितेंद्र 

बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से घायल हुए जितेंद्र सिंह शेखावत जयपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो पूर्व में आर्मी में रह चुके हैं, वर्ष 2023 में उन्होंने वन विभाग में जॉइनिंग ली। वर्तमान में उनकी तैनाती राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र झिरी में हैं।

5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

बजरी माफिया का आतंक 

राजस्थान में बजरी माफिया का आतंक पहली बार सामने नहीं आया हैं। इससे पहले भी ये मामले सामने आए हैं। हाल में भी केकड़ी (अजमेर) में मामला सामने आया था। जिसके बाद काफी तनाव बढ़  गया था। राजस्थान में बजरी माफिया के सबसे अधिक मामले अरावली की पहाड़ियों से आते हैं। जिसे लेकर अवैध खनन के खिलाफ एक संयुक्त विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों

मुख्य बिन्दु

  • धौलपुर में बजरी माफिया ने वनकर्मी जितेंद्र सिंह शेखावत को अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • घायल वनकर्मी जितेंद्र सिंह शेखावत का इलाज जयपुर के अपैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
  • पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का वादा कर रही है।

राजस्थान बजरी माफिया वनकर्मी जितेंद्र सिंह शेखावत धौलपुर में बजरी माफियाओं का आतंक
Advertisment