20 लाख लेकर भागने वाला विधायक पटेल का पीए रोहित गिरफ्तार, सवाल नहीं पूछने के बदले रिश्वत का मामला

राजस्थान के बागीदौरा से बीएपी विधायक ने विधानसभा में सवाल नहीं पूछने के बदले ली थी 20 लाख रुपए की रिश्वत। अब विधायक जयकृष्ण पटेल का पीए रोहित गिरफ्तार। इससे पहले एसीबी ने विधायक पटेल को किया था गिरफ्तार।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
patel pa rohit

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान विधानसभा में खनन संबंधी सवाल लगाकर उसे वापस लेने के बदले 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल का फरार पीए रोहिताश्व मीणा उर्फ रोहित को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। 

सरकारी नौकरी: RSSB का राजस्थान कंडक्टर भर्ती 2025 एग्जाम आज से शुरु

साथी राजेश भी गिरफ्तार

रोहित के साथ उसके एक अन्य साथी राजेश को भी गिरफ्तार किया है। मई, 2025 में विधायक के रंगे हाथ गिरफ्तार होने के बाद से ही फरार चल रहा था। एसीबी के डीजी गोविंद गुप्ता ने बताया कि दोनों से पूछताछ में मामले से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगने की उम्मीद है। 

राजस्थान में दौड़ी 180 की स्पीड से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, ट्रायल में पानी से भरा गिलास तक नहीं छलका

रिश्तेदार से जमीन में गड़वाया था बैग

एसीबी ने जब विधायक पटेल को गिरफ्तार किया था, तब पीए रोहित 20 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया था। उसने यह बैग अपने एक रिश्तेदार को दिया था, जिसने रुपए से भरा बैग जमीन में गड्ढा कर दबा दिया था। 

राजस्थान की कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान से मांगा जवाब, पान मसाले के भ्रामक विज्ञापन का मामला

6 महीने बाद पकड़ में आया

एसीबी ने बैग में जीपीएस ट्रैकर लगाया हुआ था। इसकी मदद से बैग बरामद कर दो अन्य आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन रोहित छह महीने से एसीबी को चकमा देकर गिरफ्तारी से बचा हुआ था। एएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

विदेशी पर भारी देसी सैलानी, विदेशी सैलानियों की आवक घटी, राजस्थान में बढ़ रही पावणो की संख्या

2.50 करोड़ की घूस मांगने का आरोप

गौरतलब है कि बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को घूस लेने के आरोप में 4 मई, 2025 को गिरफ्तार किया था। पटेल जून, 2024 में बागीदौरा सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर विधायक बने थे। उन्होंने परिवादी से उसकी खान के संबंध में विधानसभा में लगाए गए प्रश्न को वापस लेने के लिए 2.50 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। 

राजस्थान सरकार छात्रों देगी 30 लाख तक का Education Loan, ऐसे करें अप्लाई

मौके का फायदा उठाकर भागा पीए

पहली किश्त के रुपए में 20 लाख रुपए की किस्त लेते समय एसीबी ने विधायक आवास में छापेमारी कर बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार किया था। इस बीच मौके का फायदा उठाकर रोहित रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया था। अब 6 महीने बाद पीए रोहित को पकड़ लिया गया है।

भारत आदिवासी पार्टी बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल राजस्थान राजस्थान विधानसभा
Advertisment