राजस्थान की कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान से मांगा जवाब, पान मसाले के भ्रामक विज्ञापन का मामला

राजस्थान की कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान से मांगा जवाब। पान मसाले के भ्रामक विज्ञापन का मामला। 27 नवंबर तक सलमान और पान मसाला कंपनी को देना है जवाब। कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने जारी किए नोटिस।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
salman khan

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kota. राजस्थान के कोटा की कंज्यूमर कोर्ट ने फिल्म स्टार सलमान खान को एक पान मसाले का भ्रामक विज्ञापन करने पर नोटिस जारी कर 27 नवंबर तक जवाब मांगा है। आरोप है कि पान मसाले के सलमान खान वाले विज्ञापन में पान मसाले में केसर युक्त इलायची और केसर युक्त पान मसाला होने का झूठा दावा कर उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है। कोर्ट ने पान मसाला कंपनी से भी जवाब मांगा है। 

मुझे हाई कोर्ट का जज बनाओ : याचिका पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, बताया न्याय प्रणाली का मजाक

दायर किया गया परिवाद

भाजपा नेता एडवोकेट इंद्रमोहन सिंह हनी ने परिवाद दायर कर पान मसाले के विज्ञापनों पर रोक लगाने की मांग की है। परिवादी का कहना है कि केसर का भाव चार लाख रुपए प्रति किलो है, जबकि कंपनी मात्र पांच रुपए के पाउच में केसर होने का दावा कर रही है, जो कि संभव नहीं है। 

बेटे-बेटी ने 15 साल तक लड़ी पिता को इंसाफ दिलाने की लड़ाई, हाई कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज के बर्खास्तगी आदेश किए रद्द

उपभोक्ताओं को दे रहे धोखा

परिवादी का कहना है कि कंपनी का केसर युक्त पान मसाले का दावा उपभोक्ताओं को धोखा देने वाला है। विज्ञापन के जरिए तंबाकू युक्त पान मसाले की ओर आकर्षित किया जा रहा है, जबकि यह सर्वविदित है कि तंबाकू कैंसर जैसी घातक बीमारी का एक कारण है।

तत्काल छोड़ दो दिल्ली - सुप्रीम कोर्ट ने किसके लिए दे दी सीधी चेतावनी

सलमान से वापस लें राष्ट्रीय पुरस्कार

परिवादी का कहना है कि सरकार को सलमान खान को दिया गया राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वापस ले लेना चाहिए, क्योंकि सलमान सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के स्थान पर अपनी स्टार इमेज का इस्तेमाल करके देश की युवा पीढ़ी को गलत रास्ते पर धकेल रहे हैं।

महाकाल मंदिर के लिए उज्जैन की 200 साल पुरानी मस्जिद टूटी, मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा

पहले ही बढ़ रहे कैंसर के मामले

परिवादी का कहना है कि भ्रामक प्रचार से युवा वर्ग में पान मसाला खाने की आदत बढ़ती जा रही है। राजस्थान में तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल से कैंसर होने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, ऐसे उत्पादों का सेवन फेफड़े व मुंह के कैंसर का कारण बनता है।

हाईकोर्ट ने खारिज की हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स की अग्रिम जमानत, पत्नियों और भतीजे को मिली राहत

लगाम कसना बहुत जरूरी

गौरतलब है कि अभिनेता और अभिनेत्रियों पर विभिन्न प्रकार के उत्पादों का भ्रामक विज्ञापन कर पैसे कमाने का आरोप लगता ही रहता है, बावजूद इसके कोई भी इस तरह के विज्ञापनों से इनकार नहीं कर रहा है। ये भ्रामक विज्ञापन लोगों को धोखा देने का काम रहे हैं। इन पर लगाम कसना बहुत जरूरी है।

नोटिस भ्रामक विज्ञापन कोर्ट सलमान खान राजस्थान
Advertisment