हाईकोर्ट ने खारिज की हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स की अग्रिम जमानत, पत्नियों और भतीजे को मिली राहत

रायपुर के कुख्यात तोमर बंधुओं का साम्राज्य अब ढहता नजर आ रहा है। ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी में फंसे इन हिस्ट्रीशीटर भाइयों की अग्रिम जमानत छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। जबकि उनकी पत्नियों और भतीजे को राहत मिली है।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-extortion-case-cg-high-court-denied-tomar-brothers-bail the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के मामले में रायपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। वहीं, कोर्ट ने दोनों की पत्नियों और भतीजे की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है। दोनों भाई एक्सटॉर्शन और सूदखोरी के कई मामलों में आरोपी हैं, और अभी फरार चल रहे हैं। 

सरकारी वकील ने रखे पुख्ता तर्क

सरकारी वकील ने अदालत में कहा कि तोमर बंधुओं का लंबा आपराधिक इतिहास है। दोनों पर करीब 16 से अधिक केस दर्ज हैं। पुलिस की छापेमारी में उनके घर से ब्लैंक चेकबुक, हथियार और कारतूस जब्त किए गए थे। इसके अलावा वे बिना लाइसेंस सूदखोरी का अवैध कारोबार भी करते पाए गए। इन गंभीर आरोपों को देखते हुए सरकारी पक्ष ने अग्रिम जमानत का विरोध किया।

कोर्ट ने कहा- गंभीर अपराधों में राहत नहीं

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने माना कि आरोप गंभीर और संगठित अपराध से जुड़े हुए हैं, इसलिए अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती। हालांकि कोर्ट ने यह भी माना कि पत्नियों और भतीजे के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं, इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत का लाभ दिया गया। तोमर बंधुओं के वकील ने कहा कि वे “अन्य कानूनी विकल्पों” का सहारा लेंगे क्योंकि इसी केस में कुछ आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में तोमर ब्रदर्स की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क,हाईकोर्ट ने मांगी क्रिमिनल हिस्ट्री

ये खबर भी पढ़ें... हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स की जमानत याचिका,7 एफआईआर पर हाईकोर्ट ने एसपी से मांगा जवाब

फरार हैं रोहित और वीरेंद्र तोमर, इनाम घोषित

रायपुर के तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में दोनों भाइयों पर एक्सटॉर्शन और सूदखोरी के कई मामले दर्ज हैं। जब पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी, तो वहां से कैश, चेक, और जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए। पुलिस जांच में पता चला कि यह नेटवर्क आर्गेनाइज्ड क्राइम से जुड़ा है। इसलिए पुलिस ने इनके खिलाफ 7 अलग-अलग FIR दर्ज की हैं।

पुलिस की कार्रवाई के बाद दोनों भाई फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक, रोहित तोमर अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम पर ऑफिस चलाता था, जहां से सूदखोरी का धंधा चलता था। दोनों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए पुलिस ने इनाम घोषित किया है।

परिवार के खिलाफ कार्रवाई और जमानत

जब पुलिस को दोनों भाई नहीं मिले, तो उनके परिवार को हिरासत में लिया गया। रोहित की पत्नी भावना तोमर, वीरेंद्र की पत्नी शुभ्रा तोमर, और कुछ अन्य रिश्तेदारों पर आर्गेनाइज क्राइम एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। बाद में इनकी ओर से पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसमें पुलिस पर फर्जी केस बनाकर परिवार को फंसाने का आरोप लगाया गया।

कोर्ट ने दलीलों पर विचार करते हुए परिवार को अग्रिम जमानत दे दी, जबकि दोनों मुख्य आरोपी भाइयों को राहत देने से साफ इनकार कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... Raipur Tomar Brothers Case: तोमर ब्रदर्स की हाईटेक फरारी, रायपुर पुलिस के लिए चुनौती बने भाई

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में सूदखोर तोमर ब्रदर्स की आलीशान संपत्ति कुर्क, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

तोमर बंधुओं के खौफ से पीड़ित चुप थे

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तोमर बंधु रायपुर के कई कारोबारियों और आम लोगों से धमकी देकर वसूली करते थे। उनके गुर्गों के डर से कई पीड़ितों ने शहर में रहते हुए भी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन जब से पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है, तब से लोगों के मन से डर खत्म हो गया है। अब तक 6 से ज्यादा एफआईआर में दोनों भाइयों पर अवैध वसूली, धमकी और छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर तोमर ब्रदर्स की जमानत याचिका Raipur Tomar Brothers Case
Advertisment