/sootr/media/media_files/2025/08/31/tomar-brother-high-tech-escape-challenge-raipur-police-the-sootr-2025-08-31-15-49-24.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस, जिसे अत्याधुनिक और स्मार्ट माना जाता है, तीन महीने से दो भाइयों वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर को पकड़ने में नाकाम रही है। जून 2025 में मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के सात मामले दर्ज होने के बाद भी तोमर ब्रदर्स फरार हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों मध्य प्रदेश में छिपे हो सकते हैं और अपने परिजनों के संपर्क में हैं।
रायपुर में सूदखोर तोमर ब्रदर्स की आलीशान संपत्ति कुर्क, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
पुलिस की नाकामी उजागर
छत्तीसगढ़ पुलिस ने हाल ही में पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र से ड्रग तस्करों, साइबर ठगों और अन्य अपराधियों को पकड़कर 380 से ज्यादा आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। लेकिन तोमर ब्रदर्स का फरार रहना पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल उठा रहा है। चर्चा है कि दोनों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है, जिसके चलते पुलिस की कार्रवाई कमजोर पड़ रही है।
रायपुर में तोमर ब्रदर्स की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क,हाईकोर्ट ने मांगी क्रिमिनल हिस्ट्री
पुलिस की कोशिशें और चुनौतियां
पुलिस ने दोनों भाइयों के 150 से ज्यादा फोन नंबरों की जांच की और प्रत्येक पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, और लोअर कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लंबित है। फिर भी, दोनों भाई पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे हैं।
सूदखोर तोमर ब्रदर्स की अग्रिम जमानत याचिका,7 एफआईआर पर हाईकोर्ट ने एसपी से मांगा जवाब
तोमर ब्रदर्स का आपराधिक इतिहास
वीरेंद्र तोमर के खिलाफ 2006 से 2019 तक चाकूबाजी, मारपीट, हत्या, धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और धमकी के कई मामले दर्ज हैं। वहीं, रोहित तोमर पर 2015 से 2019 तक मारपीट, सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और अप्राकृतिक कृत्य जैसे गंभीर आरोप हैं। जून 2025 में तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थानों में सात नई FIR ने दोनों के खिलाफ शिकंजा कसा।
सूदखोर तोमर ब्रदर्स को अंतरिम राहत,हाईकोर्ट ने मकान तोड़ने की कार्रवाई पर लगाई रोक
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों की 35 लाख रुपये नकदी, 70 तोला सोना, 125 ग्राम चांदी और चार लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं। भाठागांव में 1500 वर्गफीट की अवैध संपत्ति कुर्क कर अवैध निर्माण भी ढहाया गया। इसके बावजूद तोमर ब्रदर्स की फरारी ने रायपुर पुलिस की हाईटेक छवि को धक्का पहुंचाया है।
हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧