राजस्थान के जलदाय विभाग का कारनामा, पैर पकड़ने को मजबूर हुए भीलवाड़ा मेयर

राजस्थान के भीलवाड़ा में नगर निगम की बिना अनुमति के की जा रही सड़क खुदाई से परेशान महापौर राकेश पाठक जलदाय विभाग के JEN के पैर पकड़ने को मजबूर हो गए।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
Bhilwara Mayor

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर में जलदाय विभाग (PHED) ने ऐसा कारनामा कर दिया कि शहर के प्रथम नागरिक मेयर राकेश पाठक विभाग के जेईएन (JEN) के पैर छूने पर मजबूर हो गए। दरअसल, भीलवाड़ा में पंचमुखी मोक्षधाम से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जलदाय विभाग द्वारा नगर निगम की बिना अनुमति के सड़क खोदने से आमजन को परेशानी हो रही थी। इसे लेकर महापौर राकेश पाठक मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताई। उन्होंने विभाग के जेईएन से जवाब-तलब करते हुए हाथ जोड़कर अनुरोध किया और यहां तक कि उनके पांव तक पकड़ लिए। महापौर ने कहा कि जनता हमारी ऐसी-तैसी कर देती है। सड़कें खोदकर मत छोड़िए। आप लोग सड़क खोदते हो और लोग हमारी ऐसी-तैसी करते हैं। बारिश के मौसम में सड़कें खोदने से लोगों को परेशानी होती है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस दौरान महापौर राकेश पाठक ने कहा कि सड़क खोदने से लोगों को परेशानी होती है, खासकर बारिश के मौसम में। पाठक ने विभाग के जेईएन से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि ऐसे कामों से जनता की समस्या बढ़ती है। इसके बाद पाठक ने जेईएन से यह कहते हुए पैर तक पकड़ लिए कि सड़क खोदने के कारण उनकी छवि खराब हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में महापौर को जेईएन के पास जाकर उनके पैर पकड़ते हुए देखा जा सकता है, जो कि प्रशासनिक तंत्र में एक अप्रत्याशित घटना थी। महापौर ने यह भी कहा कि लोग हमारी बदनामी करते हैं, जबकि ये काम विभाग करता है।

यह खबर भी पढ़ें ... राजस्थान के युवाओं के लिए तीन महीने हैं खास, पूरी होगी सरकारी नौकरी की आस

बिना अनुमति पाइपलाइन डालने पर अड़ा JEN

जलदाय विभाग ने बिना रोड कटिंग की अनुमति के पाइपलाइन डालने के लिए सड़क खुदाई का काम शुरू कर दिया था। जब पार्षद हेमंत शर्मा को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने काम रुकवाया। इसके बाद जलदाय विभाग के जेईएन श्रीराम मीणा मौके पर पहुंचे और काम फिर से शुरू कराने का दबाव डालने लगे।

यह खबर भी पढ़ें ... खबरदार : राजस्थान में मंत्री जोराराम कुमावत से कुछ मांगा तो कटवा देंगे बिजली और पानी!

विभाग की जेसीबी जब्त

महापौर राकेश पाठक ने जेईएन को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो पाठक ने हाथ जोड़कर अपील की और यह कहा कि जब तक रोड कटिंग की अनुमति नहीं दिखाई जाती, तब तक काम नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कामों से आमजन परेशान हो रहे हैं और उन्हें गलत तरीके से आलोचना का सामना करना पड़ता है। इसके बाद उन्होंने निगम का दस्ता बुलाकर विभाग की जेसीबी जब्त करा दी।

यह खबर भी पढ़ें ... राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में फर्जीवाड़ा के बाद शुरू हुई मुंह चमकाने की कवायद


 

FAQ

1. भीलवाड़ा में जलदाय विभाग ने कौन सी सड़क खोदी थी?
जलदाय विभाग ने पंचमुखी मोक्षधाम से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक सड़क खोदी थी, जिससे आम जनता को परेशानी हुई।
2. महापौर राकेश पाठक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से क्या अनुरोध किया?
महापौर राकेश पाठक ने जलदाय विभाग के JEN से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि बिना अनुमति के सड़क खोदने से जनता को परेशानी हो रही है और इसे रोका जाए।
3. क्या इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था?
हां, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें महापौर राकेश पाठक को विभागीय JEN के पैर पकड़ते हुए देखा गया।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

भीलवाड़ा महापौर राकेश पाठक‍ भीलवाड़ा मेयर वायरल वीडियो

Rajasthan राजस्थान भीलवाड़ा महापौर राकेश पाठक भीलवाड़ा मेयर वायरल वीडियो