बीड़ी के पांच बंडल रखने पर गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लोगों का तंज-पुलिस की 'दुर्लभ' उपलब्धि

राजस्थान पुलिस की एक ऐसी 'दुर्लभ' उपलब्धि की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। मामला चूरू जिले के सुजानगढ़ में बीड़ी बेचने पर एक शख्स की गिरफ्तारी का है। उससे 5 बंडल बीड़ी पुलिस को मिले हैं। मामले की जांच एसआई स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
sujangarh

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Churu. राजस्थान पुलिस ने एक ऐसी 'दुर्लभ' उपलब्धि हासिल की है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। यह उपलब्धि चूरू जिले में सुजानगढ़ के एक सरकारी अस्पताल के पास चाय के खोखे यानी गुमटी में बीड़ी रखने पर दुकानदार की गिरफ्तारी की है।

यह गिरफ्तारी इतनी 'बड़ी' मानी जा रही है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने लायक बता रहे हैं, तो कुछ लोग डीजीपी से पूरे थाने को पदोन्नति देने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना कि पांच बंडल बीड़ी के साथ दुकानदार मोहम्मद सरदार खान (60) को गिरफ्तार करने की यह कार्रवाई एक नियमित गश्त का हिस्सा थी।

तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान

ऐसे समझें पूरा मामला

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राजकीय फतेहपुरिया मातृ शिशु कल्याण केंद्र के पास धुम्रपान सामग्री बेची जा रही है। सुजानगढ़ कोतवाली के एसआई पप्पूराम ने टीम के साथ अस्पताल के पास चाय के एक खोखे पर दबिश दी। जब इस खोखे की तलाशी ली, तो उन्हें 5 बंडल बीड़ी मिली। इसके तुरंत बाद जसवंतगढ़ गांव के रहने वाले 60 साल के दुकानदार मोहम्मद सरदार खान को हिरासत में लिया गया।

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "सरदार खान काफी समय से इस छोटे से खोखे में चाय-नाश्ते के साथ ही धुम्रपान सामग्री बेच रहे थे। हमने  राजस्थान धूम्रपान अधिनियम 2000 के तहत मामला दर्ज कर दुकानदार की गिरफ्तारी कर ली है। 

राजस्थान में बीसलपुर डेम की 9 प्रतिशत बढ़ेगी भराव क्षमता, 68 गांवों की 350 हेक्टेयर जमीन डूबेगी

सोशल मीडिया पर चर्चा, पुलिस पर तंज

​गिरफ्तारी की यह खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही। कई लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर तंज कसा है। एक यूजर ने लिखा, "इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद भी पुलिस ने आरोपी के साथ फोटो अखबार में प्रकाशित नहीं करवाई।  लगता है सत्युग लौट आया है। दूसरी ओर, कुछ लोग इसे स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता मान रहे हैं।

एक अन्य यूजर ने ​लिखा, यह मामला दिखाता है कि सुजानगढ़ पुलिस छोटे-से-छोटे अपराधों पर भी कितनी पैनी नज़र रख रही है। पांच बंडल बीड़ी की यह गिरफ्तारी अब तक की सबसे 'कम मात्रा' वाली गिरफ्तारी में से एक हो सकती है। 

प्रवासी राजस्थानी दिवस: वेदांता ग्रुप लगाएगा 200 इंडस्ट्रीज वाला पार्क, सीएम ने की 20 हजार नौकरियों की घोषणा

पुलिस बोली, कानून सबके लिए बराबर

फिलहाल, आरोपी मोहम्मद सरदार खान पुलिस की गिरफ्त में है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि यह मामला बताता है कि पुलिस की प्राथमिकता अब क्या रह गई है। क्षेत्र में नशे का सामान खूब बिक रहा है। लेकिन, पुलिस ने बड़े मगरमच्छ छोड़कर अपनी आजीविका के लिए चाय का खोखा चलाने वाले को पकड़ा है।  

राजस्थान में रिफाइनरी को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी, 35 साल बाद दौड़ेगी पचपदरा-बालोतरा रेल

उधर, पुलिस का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है और किसी को भी धूम्रपान अधिनियम का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अपराध छोटा हो या बड़ा, पुलिस की नजर में अपराध ही है। इस मामले की जांच एक एसआई स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया चूरू
Advertisment