/sootr/media/media_files/2025/08/27/mla-2025-08-27-20-59-10.jpg)
कांग्रेसी प्रधान को हटाकर बीजेपी समर्थित प्रधान लगाने के बयान को लेकर कामां से बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सफाई मांगी है। राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बयान को हमने गंभीरता से लिया है। किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होना चाहिए और उनको बुलाकर सफाई मांगी है।
राठौड ने कहा कि किसी भी चुनी हुई सरकार को हम गिराना नहीं चाहते। बीजेपी में इस प्रकार का आचरण और परंपरा नहीं है। लोकतांत्रिक तरीके से यह चुनाव जीतेंगे लोकतांत्रिक तरीके से प्रधान बनाएंगे। हम किसी भी प्रधान या जनप्रतिनिधि को हटाकर बीजेपी का प्रतिनिधि पद पर बिठा दे यह संभव नहीं है।
घर की बात है सुलझा लेंगे
नौक्षम पर कार्रवाई को लेकर राठौड़ ने कहा कि जब भी कोई इस तरह का मामला आता है तो उसकी कार्रवाई का एक तरीका है। प्रक्रिया के तहत स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उनको समझाया जाएगा कि किस तरह से बोलना चाहिए। अगर कहीं कुछ कमी है तो उसको भी ठीक करेंगे। उन्हें समझाएंगे कि उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। जहां तक मंत्री और विधायक की विवाद की बात है तो इस पूरे मामले पर मंत्री से बात कर ली गई है। अब विधायक नौक्षम चौधरी से भी बात कर लेंगे। यह घर का मामला है बैठकर सुलझा लेंगे।
यह कहा नौक्षम ने
कामां से बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी ने नगर से कांग्रेसी प्रधान को नहीं हटाने पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म पर तंज करते हुए कहा था कि आप सरकार में मंत्री हैं,लेकिन कोई प्रधान ऐसे नहीं हटता। आपको भी जांच करवानी चाहिए और अपने समाज के बीजेपी समर्थित कार्यकर्ता को प्रधान बनाओ ताकि हम कह सकें कि हमने कांग्रेसी प्रधान को हटाकर बीजेपी के प्रधान बना दिए।
नोक्षम ने कहा कि भरतपुर लोकसभा के सभी बीजेपी विधायकों ने अपने इलाकों में कांग्रसी प्रधान हटाकर बीजेपी समर्थित प्रधान लगाए है तो आप भी अपने समाज में से किसी को प्रधान बनाओ। बीजेपी विधायक के बयान से कांग्रेस सत्ता पक्ष पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगा रही है लेकिन,बीजेपी ने अपनी विधायक के बयान से अपने को अलग कर लिया है।
नौक्षम चौधरी बीजेपी विधायक हैं, उनके बयान से राजस्थान बीजेपी बेचैनी नजर आ रही है।
नोक्षम जी का धन्यवाद जो उन्होंने सच्चाई सामने रखी
बीजेपी विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा कि— बीजेपी सत्ता के दुरुपयोग से लोकतंत्र की हत्या कैसे करती है,जरा बीजेपी विधायक ज़ुबानी सुनिए। जो बात कांग्रेस पार्टी कह रही है उसकी साक्ष्य खुद सत्ताधारी दल की विधायक दे रही हैं। कामां से बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी ने स्वीकार किया है कि भरतपुर में कांग्रेस से जुड़े प्रधानों को मनगढ़ंत आरोप लगाकर पद से हटाया है और नियमों को ताक पर रखकर बहुमत के खिलाफ उनकी जगह भाजपा से जुड़े प्रधानों को बैठा दिया गया। नौक्षमजी का धन्यवाद जो उन्होनें हिम्मत करके सच्चाई सबके सामने रखी है।
राजस्थान में खाद की कमी पर सियासी तकरार: गहलोत ने बताई कमी, सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया भरपूर भंडार
राजस्थान में आवारा कुत्तों को लेकर नए निर्देश : फीडिंग पॉइंट तय, नसबंदी और रेबीज टीकाकरण के निर्देश
बीजेपी की सोच सार्वजनिक
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने नौक्षम के बयान पर पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा कि... कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने बीजेपी की अलोकतांत्रिक और अनैतिक मंशा को स्पष्ट कर दिया है। गत दिनों मैंने कहा था कि एक-एक कर प्रधान, चेयरमैन आदि को हटाने की बजाय एक कानून बनाकर हटा दे। भरतपुर में एक-एक कर हटाए गए प्रधानों के पीछे की सच्चाई विधायक महोदया के बयान से उजागर हो रही है। इनके बयान से भाजपा की सोच और मंत्री-विधायक का झगड़ा सार्वजनिक हो गया है।
राजस्थान विधानसभा सत्र एक सितम्बर से, पक्ष-विपक्ष दोनों बना रहे रणनीति, हावी रहेंगे ये मुद्दे
राजस्थान में नेताजी पर कानून का शिकंजा, फिलहाल राहत की नहीं उम्मीद
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧