विदेश में बैठे गैंगस्टरों के निशाने पर सीकर के व्यवसायी: लॉरेंस के गुर्गे दे रहे धमकियां, जानें पूरा मामला

सीकर जिले में सट्टा, हवाला, रंगदारी और फिरौती के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। विदेश में बैठे गैंगस्टर, जैसे कि लॉरेंस विश्नोई, अपने गुर्गों के माध्यम से व्यवसायियों को धमकियां दे रहे हैं। जानें इस बढ़ते अपराध पर क्या हो रही कार्रवाई।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
gangaster
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान के सीकर जिले में सट्टा, हवाला, बदमाशी, रंगदारी और फिरौती के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि पुलिस की सख्ती और गैंगवार की आपसी दुश्मनी के कारण पहले गैंगस्टरों का प्रभाव कम हुआ था, लेकिन अब साइबर ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering), तस्करी (Smuggling) और वित्तीय धोखाधड़ी (Financial Fraud) जैसे अपराध बढ़ रहे हैं।

विदेशों में बैठे गैंगस्टरों और उनके गुर्गों की गतिविधियां अब भी सीकर में सक्रिय हैं। ये गैंगस्टर सीकर के खनन कारोबारियों, व्यवसायियों और संस्थाओं को हर दो महीने में रंगदारी के लिए धमका रहे हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इन अपराधों में शामिल है, जो न केवल व्यवसायियों के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी खतरे का कारण बनते हैं।

विदेश में बैठे गैंगस्टरों की धमकियां  

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे जैसे कि रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण, और हिस्ट्रीशीटर राहुल स्वामी उर्फ राहुल रिणाऊ ने पिछले एक साल में सीकर के सात से अधिक व्यवसायियों को रंगदारी की धमकियां दी हैं। एनआईए (NIA) ने गैंगस्टर रोहित गोदारा पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। राजस्थान पुलिस ने कई बार विदेशों में बैठे इन गैंगस्टरों को पकड़ने के प्रयास किए हैं, लेकिन अब तक एक भी गैंगस्टर को विदेश से गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

शेखावाटी क्षेत्र पर गैंगस्टरों का फोकस 

शेखावाटी क्षेत्र गैंगस्टरों के लिए एक खास टार्गेट बन चुका है। यहां के नेटवर्क और गैंग के गुर्गे बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो व्यवसायियों के बारे में पूरी जानकारी जुटाते हैं। इन गुर्गों की मदद से गैंगस्टरों को व्यवसायियों की व्यक्तिगत जानकारी, उनके कार्यस्थलों, मोबाइल नंबरों और बैकग्राउंड तक की जानकारी मिल जाती है, जिससे बदमाशों के लिए उनका टार्गेट आसानी से तय हो जाता है।

इसका उदाहरण हाल ही में बीकानेर शहर में देखा गया, जहां रंगदारी नहीं देने पर एक नेता और व्यवसायी के घर पर सात राउंड फायरिंग की गई।

रंगदारी की घटनाएं बढ़ीं

हाल ही में, लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के गुर्गों ने मांडेला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के बेटे बाबूलाल खूडी और उनके पौते मोहित को फोन करके दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। यह धमकी उनके मोबाइल पर भी दी गई थी। हालांकि मामला थाना में दर्ज होने के बाद भी दोबारा रंगदारी की धमकी दी गई।

लगभग डेढ़ साल पहले, हिस्ट्रीशीटर राहुल स्वामी ने पैरोल पर आने के बाद फर्जी पासपोर्ट के माध्यम से विदेश भागने का प्रयास किया था।

ये खबरें भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा में CCTV कैमरे को लेकर विवाद : महिला विधायकों ने उठाए गंभीर सवाल, निजता का उल्लंघन का आरोप

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 : AI तकनीक से 13 डमी अभ्यर्थी पकड़े गए

भाजपा नेता से 5 करोड़ की रंगदारी  

तीन माह पहले, 12 जून को गैंगस्टर रोहित गोदारा ने भाजपा नेता और खनन कारोबारी महेंद्र गोयल से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। वॉट्सएप कॉल के जरिए गोयला परिवार को धमकी दी गई थी कि अगर रंगदारी नहीं दी जाती, तो परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। इससे पहले भी, आजाद गैंग ने महेंद्र गोयल के क्रेशर पर फायरिंग की थी और 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।

सीकर में रंगदारी के प्रमुख मामले 

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने भाजपा नेता महेंद्र गोयल से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी।

श्री श्याम होटल के मालिक राकेश सामोता पर 50 लाख रुपये की रंगदारी के लिए फायरिंग की गई।

सुनील पंड्या गैंग ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

हिस्ट्रीशीटर संजय धायल ने खाटूश्यामजी के एक व्यवसायी को धमकाया।

फायरिंग कर रंगदारी की मांग  

11 महीने पहले, एमजी ग्रुप और आजाद ग्रुप ने कांवट इलाके में श्री श्याम होटल और रेस्टोरेंट के मालिक राकेश सामोता पर दो राउंड फायरिंग कर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी। इन बदमाशों ने होटल काउंटर पर एक पर्ची छोड़कर रंगदारी नहीं देने पर घर जलाने की धमकी भी दी थी।

सुनिल पंड्या गैंग की रंगदारी 

दादिया क्षेत्र के नेमीचंद निवासी कूदन के घर में घुसकर सुनील पंड्या गैंग के बदमाश अजय और राहुल ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इन बदमाशों ने धमकी दी कि अगर फिरौती नहीं दी जाती, तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाएगा। नेमीचंद ने डर के मारे 3.5 लाख रुपये दे दिए थे।

ये खबरें भी पढ़ें

राजस्थान में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 222 RAS अधिकारियों के तबादले, 13 को अतिरिक्त कार्य प्रभार

राजस्थान में वंशवाद का बढ़ता प्रभाव: राजनीति में परिवारों की तीसरी पीढ़ी भी सक्रिय

वॉट्सएप कॉल करके धमकी  

सीकर जिले में खाटूश्यामजी के प्रॉपर्टी डीलिंग और शराब ठेकेदार मनीष को रंगदारी की धमकी दी गई। इस मामले में हिस्ट्रीशीटर संजय धायल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके अलावा, लक्ष्मणगढ़ कस्बे के एक होटल व्यवसायी संजय को भी वॉट्सएप कॉल करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।

FAQ

1. सीकर में रंगदारी की घटनाओं में किसका हाथ है?
सीकर में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और उसके गुर्गे, जैसे कि रोहित गोदारा और राहुल स्वामी, रंगदारी की घटनाओं में शामिल हैं।
2. गैंगस्टरों के खिलाफ क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
राजस्थान पुलिस ने कई बार विदेशों में बैठे गैंगस्टरों को पकड़ने के प्रयास किए हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।
3. गैंगस्टरों की धमकियों का टार्गेट कौन बन रहा है?
गैंगस्टर खासकर खनन कारोबारी, व्यवसायी और प्रॉपर्टी डीलरों को धमकियां दे रहे हैं।
4. क्या पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है?
पुलिस ने कई बदमाशों को गिरफ्तार किया है, लेकिन विदेशों में बैठे गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने में मुश्किलें आ रही हैं।
5. सीकर में रंगदारी और फिरौती के मामलों में कैसे कमी लाई जा सकती है?
पुलिस को गैंगस्टरों के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी होगी और समाज में इनके प्रभाव को कम करने के लिए जन जागरूकता फैलानी होगी।

शेखावाटी क्षेत्र पर गैंगस्टरों का फोकस smuggling Money Laundering सीकर शेखावाटी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह
Advertisment