पीएम नरेंद्र मोदी से सीएम भजनलाल शर्मा की मुलाकात, प्रदेश की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुलाकात की। उन्होंने पीएम को प्रवासी दिवस समारोह का निमंत्रण दिया। मंत्रिमंडल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों के साथ नीतियों एवं कार्यक्रम पर भी हुई चर्चा।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
pm modi and cm bhajanlal

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह का निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर राजस्थान के विकास संबंधित योजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया गया। 

सरकारी कर्मचारियों को भजनलाल सरकार का तोहफा, 6 लाख कर्मचारियों को मिलेगा दीपावली बोनस

कई चर्चाओं का बाजार गर्म

राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों पर भी चर्चा हुई। सीएमओ की ओर से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के सियासी संकेतों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों और सरकार के कामकाज को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। 

CM भजनलाल के साथ मंच पर नहीं बैठे नवलगढ़ MLA विक्रम सिंह, मंच से नाम पुकारने पर भी नहीं गए

बदलाव की अटकलें लगातार तेज

हाल ही में गुजरात में पूरे मंत्रिमंडल से इस्तीफा लेकर बड़ा फेरबदल किया गया था। उसके बाद राजस्थान में भी इसी तरह के बदलाव की अटकलें लगातार तेज हो रही हैं। चूंकि भजनलाल सरकार 15 दिसंबर को दो वर्ष पूरे करने जा रही है, ऐसे में राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए राज्य के मंत्रिमंडल के चेहरों में बदलाव को लेकर चर्चाओं का बाजार तेज माना जा रहा है।

राजस्थान के छात्रों को 30 लाख तक का एजुकेशन लोन देगी भजनलाल सरकार

राजस्थानी प्रवासी दिवस का आमंत्रण 

मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री को राज्य के विकास कार्यों, निवेश योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों की रिपोर्ट भी दी है। इसके अलावा राजस्थान सरकार 10 दिसंबर को जयपुर में पहला राजस्थानी प्रवासी दिवस आयोजित करने जा रही है। मुख्यमंत्री शर्मा की ओर से इसी कार्यक्रम का निमंत्रण भी पीएम मोदी को दिया है।

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों पर कुठाराघात, भजनलाल शर्मा सरकार ने खत्म की ओपीएस

सीएम की कई नेताओं से मुलाकात

मुख्यमंत्री शर्मा प्रवासी सम्मेलन को लेकर कैबिनेट मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव समेत अन्य नेताओं को आमंत्रित कर चुके हैं। साथ ही सम्मेलन को लेकर दूसरे राज्यों के प्रमुख शहरों में बैठकें कर चुके हैं। उधर, प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री की मुलाकात अहम मानी जा रही है। राजस्थान की राजनीति में बड़े बदलाव की भूमिका के संकेत दे रही है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने 8 महीने से त्यागा हुआ है अन्न, नवरात्र में तप के पीछे की क्या है पूरी कहानी?

रिफाइनरी पर दिया फीडबैक 

सीएम शर्मा ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा कि पीएम का सान्निध्य सदैव जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में आपणो अग्रणी राजस्थान के विजन को साकार करते हुए सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। बालोतरा के पचपदरा में स्थित रिफाइनरी का काम 2026 में पूरा होने की उम्‍मीद है। इसके बारे में भी पीएम मोदी को फीडबैक द‍िया गया है।

मंत्रिमंडल फेरबदल मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Advertisment