सीएसआईआर-नेट परीक्षा में अलवर के एमआईटीआरसी सेंटर पर गड़बड़, कई छात्रों ने नहीं दी परीक्षा
राजस्थान के अलवर में सीएसआईआर-नेट परीक्षा के दौरान तकनीकी गड़बड़ियां सामने आईं, आधे अभ्यर्थी परीक्षा छोड़कर बाहर निकले, पुलिस ने समझाइश की, फिर भी नहीं माने।
राजस्थान के अलवर में एनटीए की ओर से सोमवार को सीएसआईआर-नेट के एग्जाम के बीच में हड़बड़ी मच गई। अलवर के एमआईटीआरसी सेंटर पर आधी लैब के कम्प्यूटर बंद हो गए। कभी कम्प्यूटर शट डाउन हो जाते, तो कभी सर्वर चला गया। इसे देखकर अभ्यर्थियों को शक हुआ। उसके बाद आधे अभ्यर्थी एग्जाम को बीच में ही छोड़कर आ गए। हालांकि उन्हें एग्जाम सेंटर के बाहर नहीं आने दिया गया। अभ्यर्थी सेंटर के अंदर ही हंगामा करते रहे।
पुलिस ने किया समझाइश का प्रयास
बाद में पुलिस ने आकर समझाइश का प्रयास किया, लेकिन अभ्यर्थियों ने एग्जाम नहीं दिया। यह एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू हुआ, जो दोपहर 12 बजे तक चला। अभ्यर्थी मुकेश, नरेश व विनय कुमार ने बताया कि सीएसआईआर-नेट लाइफ साइंस का एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू हुआ। अभ्यथिर्यों को एक घंटे पहले एंट्री दी गई, लेकिन सुबह साढ़े 10 बजे तक लैब के कम्प्यूटर सर्वर डाउन हो गए। कभी कम्प्यूटर बंद रहे। बड़ा सवाल यह है कि पुलिस हस्तक्षेप के बाद भी मामला शांत क्यों नहीं हुआ?
अभ्यर्थियों को पेपर लीक होने का शक
यह देखकर अभ्यर्थियों को पेपर लीक होने का शक लगा। उसके बाद आधे अभ्यर्थी एग्जाम छोड़कर बाहर आ गए। इस सेंटर पर करीब 200 अभ्यर्थी थे। अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले तो रोल नंबर नहीं बताए। हम करीब आधा घंटे तक बाहर ही खड़े रहे। उसके बाद पेपर शुरू हुआ। करीब साढ़े नौ बजे से पेपर शुरू कराया। उसके बाद कंप्यूटर बंद होने लग गया। कभी सर्वर गायब हो गया, जिसे देखकर लगा कि कुछ न कुछ गड़बड़ है। एग्जाम सेंटर पर एग्जाम कराने पर कोई फोकस ही नहीं था।
अभ्यर्थियों का हंगामा देख पुलिस आ गई। पुलिस ने अभ्यर्थियों को बाहर नहीं आने दिया गया। काफी देर तक पेपर देने के लिए समझाइश की गई, लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने। असल में उनके कंप्यूटर ठीक नहीं चल रहे थे, लेकिन इसी सेंटर पर कुछ अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया है। बाकी अलवर के दूसरे सेंटर पर परीक्षा चलती रही। केवल इसी सेंटर पर यह गड़बड़ी सामने आई है। अब इस मामले की शिकायत उच्च स्तर पर की गई है।
FAQ
सीएसआईआर-नेट परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी क्या थी?
परीक्षा के दौरान एमआईटीआरसी सेंटर के कंप्यूटर और सर्वर बार-बार बंद हो गए, जिससे अभ्यर्थियों को शक हुआ कि पेपर लीक हो सकता है। इसके कारण आधे अभ्यर्थी परीक्षा छोड़कर बाहर निकल गए।
क्या पुलिस ने हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की?
नहीं, पुलिस ने केवल अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की और उन्हें बाहर नहीं जाने दिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
क्या अन्य सेंटरों पर परीक्षा सामान्य रूप से हुई थी?
हां, अलवर के अन्य सेंटरों पर परीक्षा बिना किसी गड़बड़ी के सामान्य रूप से चलती रही। यह गड़बड़ी केवल एमआईटीआरसी सेंटर पर हुई थी।