/sootr/media/media_files/2025/07/28/alwar-net-exam-2025-07-28-19-24-57.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के अलवर में एनटीए की ओर से सोमवार को सीएसआईआर-नेट के एग्जाम के बीच में हड़बड़ी मच गई। अलवर के एमआईटीआरसी सेंटर पर आधी लैब के कम्प्यूटर बंद हो गए। कभी कम्प्यूटर शट डाउन हो जाते, तो कभी सर्वर चला गया। इसे देखकर अभ्यर्थियों को शक हुआ। उसके बाद आधे अभ्यर्थी एग्जाम को बीच में ही छोड़कर आ गए। हालांकि उन्हें एग्जाम सेंटर के बाहर नहीं आने दिया गया। अभ्यर्थी सेंटर के अंदर ही हंगामा करते रहे।
पुलिस ने किया समझाइश का प्रयास
बाद में पुलिस ने आकर समझाइश का प्रयास किया, लेकिन अभ्यर्थियों ने एग्जाम नहीं दिया। यह एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू हुआ, जो दोपहर 12 बजे तक चला। अभ्यर्थी मुकेश, नरेश व विनय कुमार ने बताया कि सीएसआईआर-नेट लाइफ साइंस का एग्जाम सुबह 9 बजे से शुरू हुआ। अभ्यथिर्यों को एक घंटे पहले एंट्री दी गई, लेकिन सुबह साढ़े 10 बजे तक लैब के कम्प्यूटर सर्वर डाउन हो गए। कभी कम्प्यूटर बंद रहे। बड़ा सवाल यह है कि पुलिस हस्तक्षेप के बाद भी मामला शांत क्यों नहीं हुआ?
अभ्यर्थियों को पेपर लीक होने का शक
यह देखकर अभ्यर्थियों को पेपर लीक होने का शक लगा। उसके बाद आधे अभ्यर्थी एग्जाम छोड़कर बाहर आ गए। इस सेंटर पर करीब 200 अभ्यर्थी थे। अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले तो रोल नंबर नहीं बताए। हम करीब आधा घंटे तक बाहर ही खड़े रहे। उसके बाद पेपर शुरू हुआ। करीब साढ़े नौ बजे से पेपर शुरू कराया। उसके बाद कंप्यूटर बंद होने लग गया। कभी सर्वर गायब हो गया, जिसे देखकर लगा कि कुछ न कुछ गड़बड़ है। एग्जाम सेंटर पर एग्जाम कराने पर कोई फोकस ही नहीं था।
यह खबरें भी पढ़ें...
व्यापम की परीक्षा में परीक्षार्थियों के हाथ से कलावा काटने पर मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने की नारेबाजी
10 हजार उम्मीदवार हो सकते हैं ESB की परीक्षा से बाहर | आखिर गलती किसकी ?
दूसरे सेंटर पर परीक्षा चलती रही
अभ्यर्थियों का हंगामा देख पुलिस आ गई। पुलिस ने अभ्यर्थियों को बाहर नहीं आने दिया गया। काफी देर तक पेपर देने के लिए समझाइश की गई, लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने। असल में उनके कंप्यूटर ठीक नहीं चल रहे थे, लेकिन इसी सेंटर पर कुछ अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया है। बाकी अलवर के दूसरे सेंटर पर परीक्षा चलती रही। केवल इसी सेंटर पर यह गड़बड़ी सामने आई है। अब इस मामले की शिकायत उच्च स्तर पर की गई है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧