/sootr/media/media_files/2025/10/02/cyber-fraud-2025-10-02-17-56-43.jpg)
Photograph: (the sootr)
Alwar. राजस्थान के अलवर जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है। ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत पुलिस ने 7,000 संदिग्ध म्यूल अकाउंट्स की पहचान की और इन अकाउंट्स से जुड़े 4,337 बैंक खातों पर कार्रवाई की है। इन खातों में बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड का पता चला है, जिसमें करोड़ों रुपए की ठगी की गई है।
अलवर और राजगढ़ में साइबर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ों की ठगी का खुलासा, कई आरोपियों को दबोचा
म्यूल अकाउंट्स और साइबर ठगी की विधि
म्यूल अकाउंट्स वे बैंक खाते होते हैं, जिन्हें अपराधी या तो फर्जी नामों से खोलते हैं या फिर गरीब और अनजान लोगों को लालच देकर उनके नाम से खुलवाते हैं। इन खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम को इधर-उधर करने के लिए किया जाता है। कई बार इन खातों का इस्तेमाल बेटिंग, स्कैम फंड्स और फर्जी निवेश योजनाओं के लिए भी किया जाता है। पुलिस ने अब तक 51 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें फर्जी सिम बेचने वाले भी शामिल हैं।
शराब पार्टी करते हुए साइबर ठगों के साथ पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, किया लाइन हाजिर
1,000 करोड़ से अधिक की ठगी
अलवर पुलिस की जांच में पाया गया है कि म्यूल अकाउंट्स में एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का लेन-देन हुआ है। इनमें से कुछ अकाउंट्स में करीब 200 करोड़ रुपए की ठगी की गई थी। पुलिस ने दावा किया है कि इन खातों में कई बड़ी रकम का लेन-देन हुआ है, जिनकी अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी, लेकिन ये राशि साइबर फ्रॉड की हो सकती है।
Cyber Crime Rajasthan डिमांड पर बैंक खाते खरीदकर साइबर ठगों को बेचने का खेल : 3 गिरफ्तार
ठगों द्वारा संदिग्ध खातों का उपयोग
पुलिस ने म्यूल अकाउंट्स के तहत किए गए लेन-देन का गहराई से विश्लेषण किया है। इन खातों में आमतौर पर बड़ी रकम का लेन-देन किया जाता है। पुलिस की जांच में कई फर्जी कंपनियों के नाम पर रकम म्यूल अकाउंट्स में भेजी गई थी। इसके अलावा, कई मामले ऐसे थे, जिसमें अपराधियों ने लोगों को पैसे देकर उनके नाम से करंट बैंक अकाउंट्स खुलवाए और फिर इनका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के लिए किया।
जयपुर साइबर पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय गिरोह, गिरफ्तार चार आरोपियों से बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त
म्यूल अकाउंट्स पर ठगों का कारोबार
अलवर पुलिस ने अब तक 115 से ज्यादा साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई अपराधी संगठित गिरोहों से जुड़े हुए थे, जो विभिन्न राज्यों में सक्रिय थे। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण, मोबाइल, सिम कार्ड, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।