/sootr/media/media_files/2025/09/26/cyber-crime-2025-09-26-13-40-14.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के जयपुर में पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो पूरे देश में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को जयपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं सामान जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों से छह मोबाइल, पांच बैंक पासबुक, छह चेकबुक, 12 एटीएम कार्ड, 19 सिम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड और एक लग्जरी कार सहित मादक पदार्थ बरामद किए।
भिवाड़ी पुलिस की कार्रवाई : 61 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर दबोचे
होटल में ठगी का धंधा चला रहे थे आरोपी
इस कार्रवाई को साइबर क्राइम सेल के डीआईजी विकास शर्मा और एसपी शांतनु कुमार सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। एसपी सिंह ने बताया कि साइबर सेल के कांस्टेबल सच्चिदानंद शर्मा को सूचना मिली थी कि जयपुर के गोविंदपुरा स्थित एक होटल के एक कमरे में कुछ लोग संगठित होकर साइबर ठगी का रैकेट चला रहे हैं। ये लोग व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए लोगों से संपर्क करते थे और उन्हें धोखा देकर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल पर छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
युवतियों के गूगल से फोटो डाउनलोड कर कॉल गर्ल बताकर वसूली, जयपुर में साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश
आरोपियों ने कबूलीं ठगी की वारदातें
जब पुलिस ने होटल के कमरे नंबर 207 को खोला, तो वहां चार आरोपी मिले। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मिलकर साइबर ठगी कर रहे थे। इन आरोपियों की पहचान विष्णु दत्त, देवीलाल गोदारा, विवेक कुमार जायसवाल और राहुल चौधरी के रूप में हुई है। इन आरोपियों ने माना कि वे व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से लोगों को धोखा देते थे।
क्रिप्टोकरेंसी में बदल देते थे ठगी की रकम
जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी ठगे गए पैसों को सीधे अपने बैंक खातों में नहीं रखते थे, बल्कि उसे यूएसडीटी (क्रिप्टोकरेंसी) में बदल देते थे। इससे पैसों का पता लगाना पुलिस के लिए बेहद मुश्किल हो जाता था। आरोपी फर्जी सिम कार्ड खरीदकर और कमीशन पर बैंक खातों के जरिए ठगी की रकम को अन्य स्थानों पर ट्रांसफर करते थे, ताकि उनका पता न चल सके।
Cyber fraud झुंझुनूं में 70 करोड़ रुपए की साइबर ठगी, 4000 खातों का हुआ इस्तेमाल
होटल मालिक भी जांच के दायरे में
साइबर सेल टीम ने यह भी पाया कि होटल मालिक नरेंद्र बिजारणिया ने इन अपराधियों को बिना किसी पहचान-पत्र के होटल में ठहरने दिया था। इसके लिए भी होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों में से एक विष्णु दत्त के पास से 118 ग्राम अफीम भी बरामद की गई है। होटल मालिक और अफीम के मामले में करधनी पुलिस को सूचना दी गई और इस पर अलग से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
डिप्टी मैनेजर वॉट्सऐप लिंक से फंसा, जयपुर में 81 लाख की साइबर ठगी
साइबर ठगी की बढ़ती घटनाएं
यह कार्रवाई साइबर ठगी के मामलों में पुलिस की तत्परता और गंभीरता को दर्शाती है। राज्य में साइबर ठगी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि अपराधियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस की जांच जारी है और अन्य ठगों के खिलाफ भी कार्रवाई की संभावना है।