/sootr/media/media_files/2025/09/18/bank-2025-09-18-17-03-34.jpg)
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में साइबर अपराध के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें चार हजार किराए पर लिए गए बैंक खातों से दो अरब रुपए से अधिक का लेन-देन हुआ है। इसमें से लगभग 70 करोड़ रुपए की ठगी की रकम थी। पुलिस ने अब तक कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और कार्रवाई जारी है।
साइबर ठगी का खुलासा
झुंझुनूं में साइबर ठगी Cyber fraud का नेटवर्क गहरा होता जा रहा है। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि जिले और आसपास के गांवों से करीब चार हजार बैंक खातों से दो अरब से ज्यादा का लेन-देन हुआ। इनमें से लगभग 70 करोड़ रुपए सीधे ठगी की रकम थीं, जो ठगी के बाद तुरंत अन्य राज्यों में ट्रांसफर कर दी जाती थीं। पुलिस की तफ्तीश में यह भी पता चला है कि इन बैंक खातों को किराए पर लिया गया था। Cyber crime साइबर ठग अपना खेल कर रहे थे।
ये खबरें भी पढ़िए
राजस्थान में फर्जी मार्कशीट से बनी सरपंच, अब तीन साल गुजरेंगे सलाखों के पीछे
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
पिछले एक सप्ताह में झुंझुनूं पुलिस ने कई जगहों पर कार्रवाई की है और अब तक 40 खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों ने अपने बैंक खातों को किराए पर देकर साइबर ठगों को उपलब्ध कराया था। पुलिस की साइबर सेल और राजस्थान पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। फिलहाल, 1,000 संदिग्ध खातों की पहचान की गई है, जिनकी जांच की जा रही है।
चार हजार संदिग्ध खातों की जांच
पुलिस को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल से चार हजार संदिग्ध खातों की सूची प्राप्त हुई है, जिन्हें अब जांचने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन खातों में अधिकांश खातें झुंझुनूं जिले के बैंकों में खोले गए थे। इसके अलावा नवलगढ़, मुकुदंगढ़, गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी जैसे अन्य क्षेत्रों में भी कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
केस-1: 1.67 करोड़ का लेन-देन
कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को मोहम्मद रसुल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना बैंक खाता साइबर ठगों के गिरोह को किराए पर दिया था। पुलिस जांच में पाया कि आरोपी के खाते से अब तक 1.67 करोड़ रुपए का लेन-देन हो चुका है। पुलिस अब आरोपी से जुड़ी और जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है।
केस-2: नवलगढ़ में साइबर गैंग का भंडाफोड़
नवलगढ़ थाना पुलिस ने एक साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह ने 2 खातों के माध्यम से पिछले सात माह में करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने मौके से 6 एटीएम कार्ड, 5 सिम कार्ड, 2 एंड्रॉयड फोन और एक गाड़ी जब्त की है। इस मामले में विकास सैनी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
ये खबरें भी पढ़िए
राजस्थान में पहली बार! विभागीय परीक्षा में तीन बार फेल हुईं तहसीलदार मैडम, अब हो गईं टर्मिनेट
राजस्थान में माइनिंग लॉबी हावी: सुप्रीम कोर्ट चिंतित, रणथंभौर टाइगर रिजर्व पर सुनवाई जारी
साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस का अभियान
झुंझुनूं जिले में साइबर अपराध के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एक सप्ताह में साइबर ठगी में शामिल 40 खाताधारकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गोठड़ा और उदयपुरवाटी थाने की पुलिस ने भी बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें सोनू कुमावत, ओमप्रकाश दरोगा, अजय कुमार रैगर और सुनील यादव जैसे आरोपी शामिल हैं, जिन्होंने अपने खाते किराए पर दिए थे।