/sootr/media/media_files/2025/09/29/jodhpur-2025-09-29-20-08-13.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय परिसर में एक दलित छात्र की पिटाई को लेकर बवाल हो गया। पिटाई करने वाले छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कैंपस में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था।
उक्त कार्यक्रम में पीड़ित छात्र के नहीं आने से गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल में जाकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। गंभीर चोट आने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एससी-एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
दलित छात्रों में गुस्सा
दलित छात्र की पिटाई मामले में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय कैंपस में बवाल थम नहीं रहा है। सतीश पूनिया का स्वागत कार्यक्रम कैंपस में रखा गया था, जहां परिषद के कार्यकर्ताओं ने हॉस्टल के सभी छात्रों को बुलाया था, लेकिन कमल किशोर कार्यक्रम में नहीं आया।
आरोप है कि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पूर्व छात्र नेता रविंद्र सिंह बांता सहित अन्य लोग कमल किशोर के कमरे में पहुंचे और उसके साथ जमकर मारपीट की। हॉस्टल के दूसरे छात्रों ने शोर सुना तो वे कमरे में पहुंचे और कमल को बचाया। बेहोशी की हालत में कमल को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
राजस्थान में राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया मंत्रिमंडल में हो सकते हैं शामिल
स्वागत कार्यक्रम में बुलाया, नहीं गया तो मारा
पीड़ित छात्र कमल किशोर ने बताया कि वह विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में बीएससी फाइनल ईयर का छात्र है। पीड़ित के अनुसार, सुबह 10:30 बजे जब वह अपने हॉस्टल के कमरे में लेटा हुआ था, तभी परिषद से जुड़े हुए छात्र हॉस्टल में आए और उन्होंने बीजेपी नेता सतीश पूनिया के स्वागत के लिए सभी स्टूडेंट्स को बुलाया।
पीड़ित कमल का कहना है कि इस दौरान हॉस्टल से कई छात्र चले भी गए, लेकिन किसी कारणवश मैं नहीं जा पाया। इसके बाद छात्र नेता रविंद्र सिंह बांता और उसके साथ तीन-चार लोग मेरे पास आए और मुझ पर हमला कर दिया। हमले में कमल के हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया। इसके साथ ही पसलियों व पेट के आसपास गहरी चोट आई हैं।
हमले के विरोध में दिखा गुस्सा
फिलहाल घायल कमल का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारपीट को लेकर दलित वर्ग के छात्र भी गुस्से में नजर आए। किसी तरह के विवाद को देखते हुए पुलिस ने मौके पर गुस्साए छात्रों को शांत कराया। कमल की शिकायत पर हमलावर रविन्द्र सिंह समेत अन्य के खिलाफ पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।