/sootr/media/media_files/2025/10/19/jaipur-market-2025-10-19-14-20-31.jpeg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. धनतेरस और छोटी दीपावली पर जयपुर सहित राजस्थान भर के बाजार चमक उठे। अच्छी खरीदारी से हर बाजार में रौनक देखी गई। चाहे वह सोने-चांदी की दुकान हो या कपड़े, मिठाई, पटाखे के प्रतिष्ठान। सजावट और दूसरे सामान की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ रही। फुटपाथ पर सामान बेचने वालों के अच्छी खरीदारी से चेहरे खिले हुए दिखे।
दीपावली और छठ पूजा पर चलेंगी 44 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, प्लेटफॉर्म टिकट पर अस्थायी रोक, मिलेगी सुविधा
धनतेरस पर बरसा पैसा
धनतेरस पर सोने चांदी और बर्तनों की दुकानों पर पैसा बरसा तो छोटी दीपावली पर पटाखे, कपड़े, मिठाई, मेवे समेत घर-प्रतिष्ठान की सजावट सामग्री पर खूब बिक्री हुई। हजारों चौपहिया और दुपहिया भी बिके। जयपुर ही नहीं उदयपुर, जोधपुर, कोटा समेत प्रमुख शहरों और कस्बों के बाजार गुलजार रहे। ज्वैलरी मार्केट से लेकर कार-बाइक और टीवी-फ्रिज के शोरूम में सुबह से लोग खरीदी के लिए पहुंचने लगे।
दीपावली पर दुल्हन की तरह सजे बाजार, लुभा रहे हैं रंग-बिरंगी लाइटिंग और आकर्षक स्वागत द्वार
जीएसटी कम होने का फायदा
इस साल जयपुर में चांदी के सिक्कों के साथ 20 ग्राम के चांदी के लक्ष्मी-गणेश भी डिमांड में रहे। चांदी के मछली-हाथी भी ट्रेंड में रहे। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के मुताबिक, धनतेरस व छोटी दीपावली पर राजस्थान में करीब 50,000 करोड़ का व्यापार हुआ। जयपुर में करीब 7000 करोड़ का व्यापार हुआ। रियल एस्टेट में भी जमीनों की खरीद-फरोख्त हुई। करोड़ों की जमीनों की रजिस्ट्री करवाई गई। जीएसटी कम होने से लोगों की परचेजिंग पावर बढ़ी। लोगों ने जमकर खरीदारी की।
दीपावली पर सीएम मोहन यादव का डबल धमाका, लाड़ली बहनों के खाते में एक बार फिर आएंगे पैसे
40 हजार दोपहिया वाहन बिके
धनतेरस पर जयपुर में एक ही दिन में पांच हजार कार बिकने का अनुमान है। इसके अलावा चालीस हजार से अधिक दोपहिया वाहन भी बिके हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार वाहनों की अधिक बिक्री हुई। करीब 30 फीसदी अधिक वाहन अधिक बिके हैं। इसका बड़ा कारण जीएसटी में भारी छूट रहा है। जीएसटी में वाहनों पर 10 फीसदी की कमी की गई है, जिसके चलते दोपहिया वाहन पांच हजार से पच्चीस हजार रुपए सस्ते हुए हैं।
दीपावली पर गन्ना किसानों की बल्ले-बल्ले, छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया 5 करोड़ का बोनस, जोरदार मनेगी दिवाली
इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद भी खूब बिके
वहीं चौपहिया वाहनों में भी पांच हजार से ढाई लाख की छूट मिल रही है। इसे देखते हुए ग्राहकों ने वाहनों की जमकर खरीदारी की। चौपहिया वाहनों की पहले से ही बुकिंग करवा ली थी। इस तरह से इलेक्ट्रॉनिक्स में भी अच्छी ग्राहकी रही। इस बार राजस्थान में 100 करोड़ रुपए के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की बिक्री हुई है। जीएसटी में कमी और अच्छे ऑफर के चलते टेलीविजन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, आटा चक्की समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद खूब खरीदे गए।
दीपावली पर रेलवे की विशेष सौगात, छह दिन चलेगी स्पेशल मेमू ट्रेन, त्योहार पर घर पहुंचना होगा आसान
धनतेरस पर 1 लाख करोड़ की खरीदारी
धनतेरस पर खरीदारी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। ऑल इंडिया ट्रेडर्स कॉन्फेडरेशन के मुताबिक, धनतेरस पर भारतीयों ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए। इसमें सोने-चांदी की खरीदारी ने बड़ा रोल निभाया।
धनतेरस को ही सिर्फ सोने-चांदी की ग्राहकी करीब 60,000 करोड़ की रही। महंगे दाम होने पर भी लोगों ने सोने-चांदी में जमकर खरीदारी की, जो कि पिछले साल से 25 फीसदी अधिक रही। धनतेरस को सोना-चांदी, बर्तन खरीदने का शुभ मुहूर्त माना जाता है। ये चीजें समृद्धि का प्रतीक होती हैं।